EducationHealthLatestLucknowNewsTOP STORIES

Efficiency enhancement lecture series organized under the chairmanship of Chief Secretary

(Efficiency Enhancement Lecture) Presentation on healthy heart, heart attack prevention and first aid

Lucknow: The first presentation was given under the Efficiency Enhancement Lecture series under the chairmanship of the Chief Secretary. In the lecture series, Dr. Aditya Kapoor, Head of the Department of Cardiology, SGPGI gave a presentation on the topic of healthy heart, of heart attack and first aid. In his address, the Chief Secretary said that a person does not get sick by doing work, but by not enjoying the work and taking stress. Life of every person is important, so everyone should work without stress.

Also Read

स्वस्थ हृदय, हृदयाघात से बचाव एवं प्राथमिक चिकित्सा विषय पर प्रस्तुतीकरण

लखनऊ: मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कार्यक्षमता वृद्धि व्याख्यानमाला के अन्तर्गत प्रथम प्रस्तुतीकरण दिया गया। व्याख्यानमाला में एसजीपीजीआई के कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 आदित्य कपूर ने स्वस्थ हृदय, हृदयाघात से बचाव एवं प्राथमिक चिकित्सा विषय पर प्रस्तुतीकरण दिया। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि कार्य करने से कोई व्यक्ति बीमार नहीं होता है, बल्कि कार्य का आनंद न लेकर तनाव लेने से बीमार होता है। हर व्यक्ति का जीवन महत्वपूर्ण है, इसलिये सभी को तनावमुक्त रहकर कार्य करना चाहिये।



listen carefully and understand it and implement it in your life

As giving information, he said that lecture series is being organized to increase the efficiency of the personnel. The first Efficiency Enhancement Lecture series has been organized on the occasion of Durga Ashtami, in which the Head of the Department of Cardiology of SGPGI has been invited. A workshop has been organized on the topic of Heart Attack Prevention and first aid. This conversation is related to your life and very important, listen carefully and understand it and implement it in your life.

Also Read

इसे ध्यानपूर्वक सुनकर व समझकर अपने जीवन में अमल करें

जैसा कि जानकारी देते उन्होंने कहा कि, कार्मिकों की कार्यक्षमता में वृद्धि के लिये कार्यक्षमता वृद्धि व्याख्यानमाला का आयोजन किया जा रहा है। दुर्गा अष्टमी के अवसर पर प्रथम व्याख्यानमाला आयोजित की गई है, जिसमें एसजीपीजीआई के कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष को आमंत्रित किया गया है। हृदयाघात से बचाव एवं प्राथमिक चिकित्सा के विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई है। यह वार्तालाप आपके जीवन से जुड़ी और बेहद महत्वपूर्ण हैं, इसे ध्यानपूर्वक सुनकर व समझकर अपने जीवन में अमल करें।



Awareness and alertness about heart disease is very important

Giving information, he said that the upcoming Efficiency Enhancement Lecture series will be organized on November 4th. For which Brahma Kumari Shivani has been invited. She will give important suggestions on how to work in life by being stress free and healthy. Dr. Aditya Kapoor of SGPGI gave detailed information about heart function and heart disease and gave a live demo of the process of prevention and Cardio Pulmonary Resuscitation (CPR) in case of heart attack. He said that awareness and vigilance about heart disease is very important. Heart disease is taking the form of an epidemic.

Also Read

हृदय रोग के बारे में जागरूकता व सतर्कता बेहद ज़रूरी है

जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, आग़ामी कार्यक्षमता वृद्धि व्याख्यानमाला का आयोजन 4 नवंबर को किया जायेगा। जिसके लिए ब्रह्माकुमारी शिवानी को आमंत्रित किया गया है। जीवन में किस प्रकार तनावमुक्त व स्वस्थ रहकर कार्य करें, इस विषय पर वह महत्वपूर्ण सुझाव देंगी। एसजीपीजीआई के डॉ0 आदित्य कपूर ने हृदय के कार्य व हृदय रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी और हार्ट अटैक की स्थिति में बचाव व Cardio Pulmonary Resuscitation (सी0पी0आर0) देने की प्रक्रिया का लाइव डेमो दिया। उन्होंने बताया कि हृदय रोग के बारे में जागरूकता व सतर्कता बेहद ज़रूरी है। हृदय रोग महामारी का रूप ले रही है।



Lives can be saved by giving CPR

Dr. Aditya Kapoor said that due to lack of awareness, many times people die suddenly due to heart attack. After a heart attack, a few minutes are very important for the victim. Lives can be saved by giving CPR, This is a life saving technique, which is used during a heart attack. If a person's heart stops beating, CPR can be life saving while going from home to the hospital.

Also Read

सी0पी0आर0 देकर जान बचाई जा सकती है

डॉ0 आदित्य कपूर ने बताया कि, जागरूकता की कमी के कारण कई बार लोगों को हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन हो जाता है। हार्ट अटैक आने के बाद पीड़ित व्यक्ति के लिये चंद मिनट बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। सी0पी0आर0 देकर जान बचाई जा सकती है, यह एक लाइफ़ सेविंग टेक्नीक है, जिसका इस्तेमाल हार्ट अटैक (दिल का दौरा) के दौरान किया जाता है। अगर किसी इंसान के दिल की धड़कन बंद हो जाए, तो घर से अस्पताल जाने के दौरान सीपीआर लाइफ़ सेविंग का कार्य करता है।



Chief Secretary gave instructions to purchase AED machine for the Secretariat

During the question-and-answer session, Dr. Aditya Kapoor also clarified various doubts of the people. On this occasion, the Chief Secretary gave instructions to purchase AED machine for the Secretariat. Additional Chief Secretary Secretariat Administration Hemant Rao, Additional Chief Secretary Agriculture and Appointment Shri Devesh Chaturvedi, Principal Secretary Urban Development Amrit Abhijat, Principal Secretary Language Jitendra Kumar, Principal Secretary Health Partha Sarathi Sen Sharma, Assistant Professor of SGPGI Dr. Kamlesh, Senior Expert. Gosai and other senior officials, personnel and journalists were present on the occasion.

News of India (Agency)

Also Read

इस अवसर पर मुख्य सचिव ने सचिवालय के लिये एईडी मशीन क्रय करने के निर्देश दिये

प्रश्नोत्तर काल में डॉ0 आदित्य कपूर ने लोगों की विभिन्न शंकाओं का समाधान भी किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने सचिवालय के लिये एईडी मशीन क्रय करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन हेमन्त राव, अपर मुख्य सचिव कृषि एवं नियुक्ति श्री देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव भाषा जितेन्द्र कुमार, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा, एसजीपीजीआई के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 कमलेश, सीनियर एक्सपर्ट गोसाई समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, कार्मिक व पत्रकारगण आदि उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *