GeneralLatestLucknowNewsTOP STORIESUttar Pradesh

Lok Bhavan Secretariat canteen inaugurated

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने लोकभवन कैंटीन का किया शुभारम्भ

लखनऊ: (Lok Bhavan Secretariat Canteen) लोकभवन सचिवालय की बिल्डिंग में आज कैंटीन का शुभारम्भ किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने लोक भवन सचिवालय के सी-ब्लॉक में आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा संचालित कैंटीन का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कैंटीन का निरीक्षण किया और बनाये गये व्यंजनों को चखा। उन्होंने कहा कि, उत्पाद बनाते समय गुणवत्ता एवं साफ़-सफ़ाई का विशेष ध्यान रखा जाये, जोकि बहुत आवश्यक है।

ख़बरें और भी ....



भारत में रेल टिकट बुकिंग को सुविधाजनक और बेहतर बनाने में IRCTC का बहुत बड़ा योगदान रहा है

दरअसल, IRCTC, भारत भर में ट्रेन व रेलवे स्टेशन पर खान-पान की सेवाएँ उपलब्ध कराने की ज़िम्मेदारी सम्भालता है। यही नहीं, भारत में रेल टिकट बुकिंग को सुविधाजनक और बेहतर बनाने में इसका बहुत बड़ा योगदान रहा है। पारम्परिक पर्यटन के अलावा, IRCTC साहसिक पर्यटन पैकेज भी उपलब्ध कराता है। जिसमें पानी के खेल, जोखिम भरे खेल और जंगलों में लम्बी पैदल यात्रा इत्यादि शामिल हैं।

इनके अलावा, पर्यटकों की विशिष्ट पसन्द के अनुकूल पर्यटन योजना बनाने का प्रावधान इसका एक और ख़ास आकर्षण है। भारत दर्शन नामक लोकप्रिय पर्यटन पैकेज द्वारा बजट पर्यटकों को भारत के महत्त्वपूर्ण पर्यटन स्थलों की सैर करायी जाती है। लग्ज़री पर्यटन पैकेज भी उपलब्ध कराये जाते हैं। जिनमें विशेष लग्ज़री गाड़ियों में यात्रा करायी जाती है।आख़िरकार, इसकी गुणवत्ता को देखते हुए लोकभवन कैंटीन का ज़िम्मा भी IRCTC को दिए गया है।

 

अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे

लोकभवन में हुए इस कैंटीन के शुभारम्भ में मौजूद सभी अधिकारियों ने बने व्यंजनों का स्वाद लिया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन हेमन्त, अपर मुख्य सचिव वित्त, प्रशांत त्रिवेदी समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

News of India (Agency)

ख़बरें और भी.....



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *