Global Pandemic में जान को खतरा
Global Pandemic
Lucknow: Where UP Govt. While the government is making big claims about medical facilities and large-scale investigations regarding a global pandemic. Like covid-19, today the system can be as seen torn apart.
Lucknow(Global Pandemic): जहाँ UP Govt. ने covid-19 जैसी वैश्विक महामारी (Global Pandemic) को लेकर चिकित्सा सम्बन्धी सुविधाओं और बड़े पैमाने पर जांच कराए जाने को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही है, वहीं आज इस व्यवस्था की धज्जियां उड़ते देखी जा सकती हैं।
बता दें कि, उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow के चौक क्षेत्र के अंतर्गत आने बाग़ मक्का, राजा बाज़ार में कल रात 11 बजे से प्रवीण कुमार रस्तोगी जो कि बुखार एवं कोरोना बीमारी जैसे लछण से ग्रसित है और अपने घर मे बेहोश पड़ा है। उसके परिवार में कोई नही है। मोहल्ले वासियों एवं पीड़ित के रिश्तेदारों ने आज सुबह 8 बजे घर का दरवाज़े को तोड़ा तो देखा कि वो घर के प्राँगढ़ में बेहोश पड़ा है। सुबह 8 बजे से Covid-19 सहायता केंद्र, डायल 112, एम्बुलेंस सहायता 108 पर लगातार फ़ोन करने के बाद भी अभी 12:30 बजे दोपहर तक कोई सहायता न पहुंची है। जिससे पीड़ित की जान को खतरा होने के साथ साथ मोहल्ले वासियों में भी भय बना हुआ है।