Uncategorized

इलाहाबाद हाईकोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद जेल से रिहा हुए इत्र कारोबारी पीयूष जैन

Perfume businessman Piyush Jain released from jail after getting bail from Allahabad High Court

Lucknow: Allahabad Highcourt (उत्तर प्रदेश) से ज़मानत मिलने के बाद कानपुर के इत्र कारोबारी (Businessman) पीयूष जैन गुरुवार को जेल से रिहा हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कुछ दिन पहले हाईकोर्ट से करीब ₹200 करोड़ कैश और 23 किलोग्राम सोना बरामद होने के मामले में पीयूष जैन को सशर्त ज़मानत मिली थी। पीयूष जैन को दिसंबर, 2021 में गिरफ़्तार किया गया था।

Also Read 

CISF removed from airports 3,000 से अधिक CISF पदों को ख़त्म किया गया



इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 1 अगस्त को फैसला सुरक्षित किया था

बता दें कि कैश मामले में पीयूष जैन की ज़मानत याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 1 अगस्त को फैसला सुरक्षित किया था। ज़मानत की शर्तों के मुताबिक़, पीयूष जैन को 10 लाख रुपये का पर्सनल बांड जमा करना था, साथ ही अपना पासपोर्ट भी जमा करवाना था। गोल्ड बरामदगी के मामले में पीयूष जैन एक करोड़ की बैंक गारंटी और ज़मानत पहले ही जमा करवा चुके हैं।

Also Read 

दिल्ली राजपथ मार्ग का नाम बदलकर कर्तव्यपथ (kartavya path) किया गया



छापेमारी के दौरान डीआरआइ को आनंदपुरी से 196 करोड़ रुपया बरामद हुआ था

बताते चलें कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन के आनंदपुरी स्थित घर और कन्नौज स्थित फ़र्म में डीआरआइ अहमदाबाद की टीम ने दिसंबर 2021 में छापा मारा था। छापे में डीआरआइ को आनंदपुरी से 196 करोड़ रुपये बरामद हुआ था। जबकि कन्नौज स्थित फ़र्म से 23 किलो विदेशी सोना और 600 लीटर चंदन का तेल बरामद हुआ था।

Also Read 

Stress and Mental Health Measurement and Management पर एक कार्यशाला का हुआ आयोजन



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *