Stress and Mental Health Measurement and Management पर एक कार्यशाला का हुआ आयोजन
(Stress and Mental Health Measurement and Management) One day workshop organized in Bhasha University
Lucknow: ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (Khwaja Moinuddin Chishti Language University) लखनऊ के शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा ‘तनाव व मानसिक स्वास्थ्य मापन और प्रबन्धन’ (Stress and Mental Health Measurement and Management) विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। एक दिवसीय कार्यशाला में कुलपति प्रो० एन० बी० सिंह, कार्यशाला समन्वयक व अधिष्ठाता सामाजिक विज्ञान संकाय प्रो० चन्दना डे, व अधिष्ठाता कला संकाय प्रो० मसूद आलम फ़लाही व कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ० कमलेश तिवारी उपस्थित रहे।
Also Read
CISF removed from airports 3,000 से अधिक CISF पदों को ख़त्म किया गया
उपेक्षाओं व वास्तविकता में साम्य होना चाहिए
कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ० कमलेश तिवारी ने तनाव के कारण व प्रकार पर चर्चा करते हुए कहा कि, उपेक्षाओं व वास्तविकता में साम्य होना चाहिए। उन्होंने छात्रों के तनाव के स्तर का मापन किया व कार्यशाला में छात्रों को तनाव को कम करने व अच्छा मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए विभिन्न रणनीति व तक़नीक़ी कौशलों का अभ्यास करवाया। प्रो० मसूद आलम फ़लाही ने स्वागत भाषण दिया एवं प्रो० चन्दना डे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० अंकिता सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षण, मूल्यांकन, परामर्श व इंटरैक्शन सत्र में प्रतिभाग लिया व लाभान्वित हुए। News of India (Agency)
Also Read
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ‘Design and Innovation Lab’ का किया उद्घाटन