HealthLatestLucknowNewsTOP STORIES

Free Health Camp में 80 लोगों ने कराई जांच

The Hope Rehabilitation & Learning Center and Shekhar Hospital organized a free health camp on Thursday.

Lucknow: (Free Health Camp) द होप रिहैबिलिटेशन एंड लर्निंग सेंटर (The Hope Rehabilitation & learning Centre) और शेखर हॉस्पिटल (Shekhar Hospital) के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर (Free Health Camp) का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 80 लोगों की स्वास्थ्य की जांच की।

Also Read 

दिल्ली राजपथ मार्ग का नाम बदलकर कर्तव्यपथ (kartavya path) किया गया



free health camp 1
Free Health Camp

मरीज़ों के बीपी, बीएमआई, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, हिमोग्लोबिन समेत कई जांचें हुईं

The Hope Rehabilitation & learning Centre के प्रबंध निदेशक दिव्यांशु कुमार ने बताया कि, "इसमें शेखर अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम थी। मरीज़ों के बीपी (Blood Pressure), बीएमआई (BMI), शुगर (Sugar), कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol), हिमोग्लोबिन (Hemoglobin) समेत कई जांचें हुईं। डॉक्टरों ने मरीज़ों को जांच के साथ सावधानियां भी बताई। स्वास्थ्य शिविर में बच्चों के डॉक्टर भी मौजूद थे। मौसम के उतार चढ़ाव के बीच स्वस्थ रखने के उपायों की जानकारी दी। साथ ही नवजातों को होने वाली प्रमुख समस्याओं के बारे में भी बताया। कैंप में आने वाले मरीज़ों को सामान्य इलाज में विशेष छूट भी दी जाएगी।"



इस मौक़े पर कई डॉक्टर और स्टाफ मौजूद रहे

इस मौक़े पर शेखर हॉस्पिटल से डॉक्टर जैज़ी अकरम General Physician, डॉक्टर वेंकटा साई Pediatrician, स्टाफ़ संदीप कुमार रस्तोगी, अनिल कुमार वाजपेई, अनीता यादव, अकांछा मिश्रा और द होप रिहैबिलिटेशन सेंटर की ओर से प्रीति कुरील, दिनेश चंद्रा, पवन यादव, सानिया अली, शिवांगी और साक्षी आदि मौजूद रहे। News of India (Agency)

Also Read 

Stress and Mental Health Measurement and Management पर एक कार्यशाला का हुआ आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *