जिलाधिकारी ने जनपद में चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए योजनाओं को समयबद्ध रूप से गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के दिए निर्देश:
जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी ने शुक्रवार को संगम सभागार में जनपद में चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने जनपद की सड़कों को गड्ढ़ामुक्त बनाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये और कहा कि बरसात के दौरान जहां कहीं भी गड्ढ़े है, उनको तत्काल पैचिंग कराकर दुरूस्त करें साथ ही जनपद में चल रहे सड़कों के निर्माण कार्य को समय पूरा कराने को कहा। जिलाधिकारी ने Amrit Yojna के तहत कराये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस योजना के तहत कराये जा रहे कार्यों को समय से पूरा करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी। भारद्वाज आश्रम एवं चन्द्रशेखर पार्क में कराये जा रहे कार्यों में मानक के अनुरूप प्रगति न होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को कार्य की गति बढ़ा कर जल्द से जल्द कार्य को पूरा कराने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा की करते हुए जिलाधिकारी ने योजना के तहत शेष कार्य को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिये। 50 लाख रूपये से अधिक की जनपद में चल रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने मोतीलाल नेहरू कालेज में चल रहे निर्माण कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी जतायी साथ ही निर्देश दिये कि 50 लाख रूपये से अधिक की सभी योजनाओं में तेजी लाकर योजनाओं को शीघ्रता से पूरा कराया जाये साथ ही प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराने को भी कहा। एसआरएन में फायर एलार्म का कार्य पूर्ण न होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए निर्देशित किया इस कार्य को अगले 10 दिनों के अंदर पूरा कराकर हमें अवगत करायें। Avas Vikas Parishad के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने राजकीय महाविद्यालय मेजा में चल रहे कार्य जल्द से जल्द पूरा कराने को कहा। इसी प्रकार पर्यटन विकास द्वारा कराये जा रहे भैरव बाबा मंदिर महेवा एवं लाक्षागृह में पर्यटन के सम्बंध में कराये जा रहे कार्यों को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिये। जल निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए डोर-टू-डोर नल कनेक्शन के कार्यों की प्रगति के बारे में साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के तहत पानी की टंकियों के निर्माण कार्य को तीव्र गति से गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूरा कराने के निर्देश जल निगम के अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने जनपद में गौशाला निर्माण के कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए चल रहे निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिये।