दिल्ली राजपथ मार्ग का नाम बदलकर कर्तव्यपथ (kartavya path) किया गया
Delhi Rajpath road renamed as Kartavya path
New Delhi: (Kartavya Path) केंद्र सरकार ने राजपथ और राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक फैले सेंट्रल विस्टा लॉन (Central Vista Lawn) का नाम बदलकर कर्तव्यपथ (Kartavya path) करने का फैसला किया है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलने के लिए 7 सितंबर को एक विशेष बैठक बुलाई, जिसमें नए नाम पर औपचारिक मुहर लगी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले दिन यानी 8 सितंबर की शाम को इस क्षेत्र का उद्घाटन करेंगे। इस क्षेत्र का विकास नए सिरे से सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना (Central Vista Redevelopment Project) के तहत किया गया है।
Also Road
(Abandoned cows) छुट्टा गोवंश की देखभाल हेतुु 40 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत
कर्त्तव्य पथ का स्वरूप भी काफ़ी भव्य हो गया है
बताते चलें कि वर्ष 1950 की पहली गणतंत्र दिवस परेड इर्विन स्टेडियम में हुई थी, जिसे आज हम नेशनल स्टेडियम (National Stadium) के नाम से जानते हैं। इसके बाद भी अगले चार साल तक गणतंत्र दिवस (Republic Day) इर्विन स्टेडियम (Irvin Stadium), किंग्स-वे कैंप से लेकर लाल किला और रामलीला मैदान तक आयोजित होता रहा। वर्ष 1955 में जाकर राजपथ 26 जनवरी परेड का स्थायी स्थल बन गया। राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक के 3 कि0मी0 तक का हिस्सा सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central Vista Project) के अंदर आता है। सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना में सिर्फ राजपथ का नाम नहीं बदलने जा रहा है, इसका स्वरूप भी काफ़ी भव्य हो गया है। कर्त्तव्य पथ को दोनों तरफ़ 6-6 फ़ीट चौड़ा कर दिया गया है।
Also Read
उ0प्र0 में मधुमक्खी पालन (Beekeeping training) प्रशिक्षण सत्र का आरम्भ किया जायेगा
ब्रिटिश शासन के दौरान राजपथ को किंग्सवे (Kings Way) के नाम से जाना जाता था
बता दें कि ब्रिटिश शासन के दौरान राजपथ को किंग्सवे (Kings Way) के नाम से जाना जाता था। वर्तमान में जिस रोड पर प्रधानमंत्री का आवास स्थित है, 2015 में उसका नाम रेसकोर्स रोड से बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया था। उसी वर्ष, औरंगज़ेब रोड का नाम भी बदलकर देश के पूर्व दिवंगत राष्ट्रपति के नाम पर एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग कर दिया गया।
Also Read
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ‘Design and Innovation Lab’ का किया उद्घाटन
NDMC द्वारा प्रस्ताव पारित
नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने भी बताया था कि, एनडीएमसी द्वारा प्रस्ताव पारित होने के बाद इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि, अनुमति मिलने के बाद इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक का पूरा क्षेत्र कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा।
Also Read