GeneralLatestLucknowNewsTOP STORIESUttar Pradesh

On the occasion of National Press Day, a program was organized

Journalism should be in line with the expectations of democracy and public - Director Information

Lucknow: On National Press Day, a program was organized in the auditorium of the Information Directorate. Information Director Shishir wished and congratulated all the journalist brothers on the occasion of Press Day.

On this occasion, he said that National Press Day was celebrated for the first time in 1966 by the Press Council of India in view of the importance of freedom of the press. Since then, Press Day is being celebrated to express respect for the works, achievements, and achievements of the press. Journalism should be in accordance with the expectations of democracy and the public. Fair journalism is capable of taking any nation, country, and society to heights. Fair journalism is always respected.

Also Read

पत्रकारिता प्रजातंत्र एवं जनता की अपेक्षा के अनुरूप होनी चाहिए - सूचना निदेशक

लखनऊ: राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सूचना निदेशालय के सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। सूचना निदेशक शिशिर ने कार्यक्रम में सभी पत्रकार बंधुओं को प्रेस दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, भारतीय प्रेस परिषद द्वारा 1966 में पहली बार प्रेस की स्वतंत्रता की महत्ता के दृष्टिगत प्रेस दिवस मनाया गया। तभी से प्रेस के कार्यों, उपलब्धियों एवं उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए प्रेस दिवस मनाया जा रहा है। पत्रकारिता प्रजातंत्र एवं जनता की अपेक्षा के अनुरूप होनी चाहिए। निष्पक्ष पत्रकारिता किसी भी राष्ट्र, देश एवं समाज को ऊचाईयों में ले जाने में सक्षम हैं। निष्पक्ष पत्रकारिता का हमेशा सम्मान किया जाता है।



Fake news is being refuted by the Information Department

Director Information said that the Information Department has always been working shoulder to shoulder for the freedom of the press. With the increase in the respect of media representatives, the respect of the information department also increases. Nowadays various social media platforms have become, through which much information keeps coming. Any type of fake news being circulated through these platforms is being denied by the Information Department.

फ़ेक न्यूज़ का खंडन सूचना विभाग द्वारा पर किया जा रहा है

निदेशक सूचना ने कहा कि, सूचना विभाग हमेशा प्रेस की स्वतंत्रता के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करता रहा है। मीडिया प्रतिनिधियों का सम्मान बढ़ने से सूचना विभाग का भी सम्मान बढ़ता है। आजकल विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म बन गए हैं, जिनके माध्यम से अनेक सूचनाएं आती रहती हैं। इन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से प्रसारित होने वाली किसी भी प्रकार की फ़ेक न्यूज़ का खंडन सूचना विभाग द्वारा पर किया जा रहा है।



It is necessary to have public trust in journalism

Additional Director Information Anshuman Tripathi said that the press is known as the fourth pillar of democracy. The press talks about public rights. He said that working in an unbiased manner with a dedication to the interest of society is the right journalism.

Senior journalist Vijayshankar Pankaj said that journalism has become commercialized. Journalism is not a profession but a spiritual practice. From which point of view one looks at any information, depends on one's mind. People express their feelings in different ways on the same subject. It is necessary to have public trust in journalism.

पत्रकारिता में जनविश्वास का होना आवश्यक है

अपर निदेशक सूचना अंशुमान त्रिपाठी ने कहा कि, लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में प्रेस को जाना जाता है। प्रेस जन अधिकारों की बात करता है। उन्होंने कहा कि, निष्पक्ष भाव से समाज हित में समर्पित होकर कार्य करना ही सही पत्रकारिता होती है।

वरिष्ठ पत्रकार विजयशंकर पंकज ने कहा कि पत्रकारिता का व्यवसायीकरण हो गया है। पत्रकारिता पेशा नहीं साधना है। कोई किस दृष्टि से किसी सूचना को देखता है वो उसके मनोयोग पर निर्भर करता है। एक ही विषय पर लोग अलग-अलग तरीक़े से अपनी भावना को व्यक्त करते हैं। पत्रकारिता में जनविश्वास का होना आवश्यक है।



The program was conducted by Sanjay Nirmal

In the program, journalists Shri Surendra Agnihotri, Ratibhan Tripathi, and Dinesh Garg expressed their views on the occasion of Press Day. The program was coordinated by Sanjay Nirmal. On this occasion Joint Director Sarvesh Kumar Dubey, and Bhupendra Singh Yadav along with many journalists and other departmental officers and employees were present.

News of India (Agency)

Also Read

कार्यक्रम का संचालन संजय निर्मल द्वारा किया गया

कार्यक्रम में पत्रकारगण श्री सुरेन्द्र अग्निहोत्री, रतिभान त्रिपाठी, दिनेश गर्ग ने प्रेस दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन संजय निर्मल द्वारा किया गया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक सर्वेश कुमार दुबे, भूपेन्द्र सिंह यादव सहित कई पत्रकार गण व अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *