GeneralLatestNewsPoliticsTOP STORIESदेश

Character Certificate sought from journalists for coverage of PM’s program

On the occasion of Dussehra, Himachal Pradesh has to be awarded with many gifts.

Himachal: The district administration has asked for a Character Certificate from the journalists for a pass to do coverage during the Prime Minister's visit to Himachal. After which a lot of ruckus has arisen. On the occasion of Dussehra by the Prime Minister, Himachal Pradesh is to be awarded with many gifts. The rally, which was scheduled for September 24, was canceled due to bad weather. After which the administration is very cautious about the Prime Minister's program on Wednesday.

Also Read

दशहरे के मौक़े पर हिमांचल प्रदेश को कई सौग़ातों से नवाज़ा जाना है

हिमाचल: प्रधानमंत्री के हिमांचल दौरे के दौरान कवरेज करने के लिए पास हेतु ज़िला प्रशासन ने पत्रकारों से माँगा गया चरित्र प्रमाण पत्र। जिसके बाद बहुत बवाल खड़ा हो गया है। प्रधान मंत्री का दशहरे के मौक़े पर हिमांचल प्रदेश को कई सौग़ातों से नवाज़ा जाना है। बीते 24 सितम्बर को मौसम की ख़राबी के कारण होने वाली रैली रद्द हो गयी थी। जिसके बाद बुधवार को प्रधान मंत्री के होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रशासन बहुत सतर्क है।



Journalists will be provided with passes to cover the event

Let us tell you that on the special occasion of Dussehra, Himachal is going to be honored with many gifts by Prime Minister Narendra Modi on Wednesday. For which the administration is very cautious about security. Journalists will be given passes to cover the event. The responsibility of which lies with the District Information Department. Under a notification issued by the police on 29 September, the District Public Relations Officer was asked to bring attested character proofs of journalists of all establishments for security passes.

Also Read

कार्यक्रम को कवर करने के लिए पत्रकारों को पास प्रदान किये जाएंगे

बता दें कि, बुधवार को दशहरे के ख़ास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिमांचल को कई सौग़ातों से नवाज़ा जाने वाला है। जिसके लिए प्रशासन सुरक्षा को लेकर बहुत सतर्क है। इस कार्यक्रम को कवर करने के लिए पत्रकारों को पास प्रदान किये जाएंगे। जिसका ज़िम्मा ज़िला सूचना विभाग के पास होता है। 29 सितम्बर को पुलिस द्वारा जारी एक अधिसूचना के अंतर्गत ज़िला जनसम्पर्क अधिकारी को सुरक्षा पास के लिए सभी प्रतिष्ठानों के पत्रकारों के सत्यापित चरित्र प्रमाण लाने के लिए कहा गया था।



Opposition and spokespersons of many political parties created ruckus

In fact, in the notification issued by the police, press correspondents, photographers of all private print media and electronic channels along with the list of teams of Doordarshan and All India Radio have been sought along with their verified Character Certificate. The notification states that, the character certificate will be verified by the office of the Deputy Superintendent of Police (CID), Bilaspur. Due to which the spokespersons of opposition and many political parties have created a ruckus.

Also Read

विपक्ष और कई राजनितिक दलों के प्रवक्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया

दरअसल पुलिस द्वारा जारी अधिसूचना में सभी प्राइवेट प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक चैनलों के प्रेस संवाददाताओं, छायाकारों, के साथ ऑल इण्डिया रेडियो, दूरदर्शन और आकाशवाणी की टीमों की सूची के साथ उनके सत्यापित चरित्र प्रमाण पत्रों को माँगा गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि, चरित्र प्रमाण पत्र का सत्यापन पुलिस उपाधीक्षक (सीआईडी), बिलासपुर के कार्यालय द्वारा किया जाएगा। जिसके लेकर विपक्ष और कई राजनितिक दलों के प्रवक्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया है।



Demand for character certificate is against media freedom

Spokespersons of Congress and Aam Aadmi Party raised many questions and strongly condemned it. Aam Aadmi Party spokesperson Pankaj Pandit said that, for the first time in his 22 years career in journalism, he has seen such a strange notification. He said that the Prime Minister is not visiting Himachal Pradesh for the first time. It is disrespectful to ask for character certificates of journalists on behalf of the district administration. There is an attempt to curb the activities of the media. Himachal Pradesh Congress Party spokesperson Naresh Chauhan said that the demand for character certificate is against the freedom of the media.

Also Read

चरित्र प्रमाण पत्र की मांग मीडिया की आज़ादी के ख़िलाफ़ है

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ताओं ने कई सवाल खड़े किये और कड़ी निंदा की। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता पंकज पंडित ने कहा कि, पत्रकारिता के अपने 22 वर्ष के करियर में पहली बार इस तरह की विचित्र अधिसूचना देखी है। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री पहली बार हिमांचल प्रदेश का दौरा नहीं कर रहे हैं। ज़िला प्रशासन की तरफ से पत्रकारों का चरित्र प्रमाण पत्र माँगा जाना अपमानजनक है। मीडिया की गतिविधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास है। हिमांचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि चरित्र प्रमाण पत्र की मांग मीडिया की आज़ादी के ख़िलाफ़ है।



Sorry for any kind of inconvenience caused - DGP Sanjay Kundu

However, the notification issued by the district administration has been withdrawn after a huge controversy. Due to the controversy arising on this order of the administration, many political parties had strongly condemned it giving a sharp process. DGP Sanjay Kundu said that journalists are welcome and we have full cooperation to cover the rally of the Prime Minister. Sorry for any kind of inconvenience caused.

Also Read

किसी भी तरह की हुई असुविधा के लिए खेद है - डीजीपी संजय कुंदू

हालाँकि ज़िला प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना को भारी विवाद के बाद वापस ले लिया गया है। प्रशासन के इस आदेश पर विवाद पैदा होने से कई राजनितिक दलों ने इसकी तीखी प्रक्रिया देते हुए कड़ी निंदा की थी। डीजीपी संजय कुंदू ने कहा कि, पत्रकारों का स्वागत है और प्रधानमंत्री की रैली कवर करने के लिए हमारा उनको पूरा सहयोग है। किसी भी तरह की हुई असुविधा के लिए खेद है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *