DelhiDelhiEducationLatestNewsTOP STORIES

College girls took a bath Video Viral

This viral video is from the girls' hostel of a private university in Chandigarh

Chandigarh: There was a stir on Saturday night when a video went viral. The news was that in this video 60 girl students of the university were made taking bath and it has been made viral. This video is from the girls's hostel of a private university in Chandigarh. There was a stir as this video went viral on social media. The news also came that, after the video went viral, some of these girls have also tried to commit suicide.

Also Read

यह वीडियो चंडीगढ़ की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के महिला छात्रावास का है

Chandigarh: शनिवार रात उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब एक वीडियो वायरल हुआ। ख़बर यह थी कि इस वीडियो में यूनिवर्सिटी की 60 छात्राओं को नहाते हुए बनाया गया और उसको वायरल किया गया है। यह वीडियो चंडीगढ़ की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के महिला छात्रावास का है। इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने से हड़कंप मच गया। ख़बर यह भी आयी कि, वीडियो के वायरल होने से इन्ही छात्राओं में से कुछ लड़कियों ने आत्महत्या करने की भी कोशिश की है।

The incident is from Chandigarh University of Punjab

Let us tell you that this incident is from Chandigarh University of Punjab. Where a student made an objectionable video of girl students taking a bath in the bathroom of the university and made it viral on social media. The news also came that after the video went viral, there was a stir when some girl students of the same university tried to commit suicide. The girl who made the video was caught by the students of the university itself and handed over to the university administration. Amidst all this, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has reacted strongly by tweeting. Describing the incident as shameful, he assured to take strict action against the culprits.

Also Read  See Video's truth .............

घटना पंजाब के चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की है

बता दें कि, यह घटना पंजाब के चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की है। जहां पर एक छात्रा ने यूनिवर्सिटी के बाथरूम में नहाते हुए छात्राओं का आपत्तिजनक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ख़बर यह भी आयी कि वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप तब मचा जब उसी यूनिवर्सिटी की कुछ छात्राओं ने आत्महत्या की कोशिश की। वीडियो बनाने वाली छात्रा को यूनिवर्सिटी की ही छात्राओं ने पकड़ा और उसे यूनिवर्सिटी प्रशासन के हवाले कर दिया है। इन सबके बीच दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। उन्‍होंने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।

kejriwal_tweet
kejriwal_tweet



A high level inquiry has been ordered into the incident - Chief Minister Bhagwant Mann

Delhi Chief Minister Kejriwal has tweeted as soon as the incident of a video of girl students taking a bath going viral on social media came to notice. He wrote that, "A girl in Chandigarh University has made viral by recording objectionable videos of many girl students. This is extremely heinous and shameful. All the culprits involved in this will be punished severely. Victim daughters have courage, we are all with you. All act with restraint.' At the same time, Punjab Chief Minister Bhagwant Mann also tweeted about the incident, 'Sad to hear the incident of Chandigarh University. Our daughters are our pride. A high level inquiry has been ordered into the incident. Strict action will be taken against whoever is guilty in this case. I am in constant touch with (Punjab) administration. I appeal to all of you to stay away from rumors.

Also Read

घटना की उच्‍चस्‍तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं - मुख्‍यमंत्री भगवंत मान

छात्राओं का नहाते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने की घटना को संज्ञान में आते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया है। उन्‍होंने लिखा कि, "चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करके Viral किए हैं। यह बेहद संगीन और शर्मनाक है। इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलेगी। पीड़ित बेटियां हिम्मत रखें, हम सब आपके साथ हैं। सभी संयम से काम लें।’ वहीं, पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने भी घटना को लेकर ट्वीट किया, ‘चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की घटना सुनकर दुख हुआ। हमारी बेटियां हमारी शान हैं। घटना की उच्‍चस्‍तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। मैं लगातार (पंजाब) प्रशासन के संपर्क में हूं। मैं आप सबसे अपील करता हूं कि अफ़वाहों से बचें।’

bhagwant_mann_tweet
bhagwant_mann_tweet

The market of rumors about the matter is also hot

In this sequence, the students of the hostel also protested on Saturday night. The market of rumors about this matter is also hot. Many types of news are coming out continuously that, due to this incident in a private university located in Mohali, Chandigarh, a huge crowd and students have gathered there. Due to which the police have resorted to lathi charge. However, the university administration has denied this fact. The management of the private university located in Mohali, Chandigarh has denied the reports of lathi-charge on the campus. At the same time, Manisha Gulati, chairperson of Punjab Women's Commission has also appealed not to pay attention to any kind of rumors.

Also Read

मामले को लेकर अफ़वाहों का बाज़ार भी गर्म है

इसी क्रम में हॉस्‍टल की छात्राओं ने शनिवार रात को विरोध-प्रदर्शन भी किया। इस मामले को लेकर अफ़वाहों का बाज़ार भी गर्म है। लगातार कई तरह की ख़बरें सामने आ रही हैं कि, चंडीगढ़ के मोहाली में स्थित निजी विश्‍वविद्यालय में हुई इस घटना से वहाँ पर भारी मात्रा में भीड़ एवं छात्राएं इकट्ठा हो गयी हैं। जिसके कारण पुलिस ने लाठी चार्ज किया है। हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस बात को ग़लत ठहराया है। चंडीगढ़ के मोहाली में स्थित निजी विश्‍वविद्यालय के प्रबंधन ने कैंपस में लाठीचार्ज होने की ख़बरों का खंडन किया है। वहीं, पंजाब महिला आयोग की अध्‍यक्ष मनीषा गुलाटी ने किसी भी तरह की अफ़वाहों पर ध्‍यान न देने की अपील भी की है।



what is the truth ...

After the arrest of the girl student by the police, many things have come out in the interrogation. When the hostel warden questioned the accused student, she said, "I have sent these videos to a boy." Even after asking many times, the girl did not tell what her relationship with the boy was and who was he. She was asked that since when she has been making this video, the student did not even answer her. She kept saying again and again that a mistake has been made and I will not do it again.

Also Read

क्या है सच्चाई ...

पुलिस द्वारा छात्रा को हिरासत में लिए जाने के बाद पूछताछ में कई बातें निकल कर सामने आयी हैं। जब हॉस्टल वॉर्डन ने आरोपी छात्रा से पूछताछ की थी तो उसने कहा, "मैंने एक लड़के को ये वीडियो भेजे हैं।" कई बार पूछने पर भी लड़की ने नहीं बताया कि लड़के से उसका क्या रिश्ता है और वो कौन है। उससे पूछा गया कि कब से ये वीडियो बना रही है, उसका भी जवाब छात्रा ने नहीं दिया। वह बार-बार यही कहती रही कि गलती हो गई है और आगे ऐसा नहीं करूंगी।

Police has started action to nab the accused friend living in Shimla.

Efforts are being made to handle the situation in the university. Police force is deployed. This girl is also from Himachal and the boy is also from there. Police has started action to nab the accused friend who lives in Shimla. The student has been taken into custody. Punjab Women's Commission chairperson Manisha Gulati reached Chandigarh University. He said that I myself am finding out what is the whole matter? Education Minister Harjot Bains said that we will take strict action in this matter.

पुलिस शिमला में रहने वाले आरोपी दोस्त को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर चुकी है

यूनिवर्सिटी में हालात संभालने की कोशिश की जा रही है। पुलिस बल तैनात है। यह लड़की भी हिमाचल की है और लड़का भी वहीं का है। पुलिस शिमला में रहने वाले आरोपी दोस्त को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर चुकी है। छात्रा को हिरासत में ले लिया गया है। पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पहुंची। उन्होंने कहा कि मैं ख़ुद पता कर रही हूँ कि पूरा मामला क्या है? शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि हम इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे।



The matter of making objectionable videos of girls is completely false and baseless

The university said that talk about making objectionable videos of girls is completely false and baseless. No such objectionable video has been found yet. A video of a girl has been found on the mobile of the accused student, which she has shared with her boyfriend.

लड़िकयों के आपत्तिजनक वीडियो बनाने की जो बात है, वो पूरी तरह से झूठ और निराधार

यूनिवर्सिटी ने कहा कि लड़िकयों के आपत्तिजनक वीडियो बनाने की जो बात है, वो पूरी तरह से झूठ और निराधार है। ऐसा कोई आपत्तिजनक वीडियो अभी तक नहीं मिला है। आरोपी छात्रा के मोबाइल में एक लड़की का वीडियो मिला है, जो उसने अपने बॉयफ्रेंड से शेयर किया है।

The truth of the matter

SSP Viveksheel Soni told the truth of the whole matter, "The girl is being interrogated by custody. Her mobile has been taken away. The video that the girl sent to her boyfriend is her own. Videos of other girls." No. While she was sending out the video, other girls at the hostel also noticed. The accused student and her boyfriend have been in a relationship with each other for a long time. Viveksheel Soni said that the lady warden was mistakenly told that the honor of other girls was to be taken care of. The accused has not even made a video of any other girl.

Also Read

पूरे मामले का सच

पूरे मामले का सच SSP विवेकशील सोनी ने बताया कि, "लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसका मोबाइल ले लिया गया है। लड़की ने जो वीडियो अपने बॉयफ्रेंड को भेजा था, वो उसका ख़ुद का है। दूसरी लड़कियों का वीडियो नहीं है। जब वह वीडियो भेज रही थी, तभी हॉस्टल की अन्य लड़कियों ने भी देख लिया। आरोपी छात्रा और उसका बॉयफ्रेंड लंबे समय से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। विवेकशील सोनी ने कहा कि, महिला वार्डन से गलती से कहा गया था कि, दूसरी लड़कियों की इज़्ज़त का ख़्याल रखना था। आरोपी ने किसी दूसरी लड़की का वीडियो बनाया ही नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *