Leave of all policemen canceled in UP in view of by-elections
The order was issued by UP's ADG Law & Order Prashant Kumar
Lucknow: Given the by-elections to be held in Uttar Pradesh, the leaves of all policemen have been canceled. This order has been issued by UP's ADG Law & Order Prashant Kumar. By-elections are to be held on the vacant Mainpuri, Rampur, and Khatauli seats. Voting on these seats will be held on December 5th and the counting of votes will take place on December 8th. It is also believed that, after this, the civic body elections will be announced in UP. Due to this these holidays have been canceled.
आदेश यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर (Law & Order) प्रशांत कुमार द्वारा जारी किया गया
लखनऊ: (by-elections) उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनावों के मद्देनज़र सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयीं हैं। यह आदेश यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर (Law & Order) प्रशांत कुमार द्वारा जारी किया गया है। रिक्त हुई मैनपुरी, रामपुर और खतौली सीट पर उपचुनाव होना है। इन सीटों पर पांच दिसंबर को वोटिंग और आठ दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। माना यह भी जा रहा है कि, इसके बाद यूपी में निकाय चुनाव का एलान होगा। जिसके चलते यह छुट्टियां रद्द की गयी हैं।
Fury among police personnel due to cancellation of holidays
Let us tell you that a decision has been taken to cancel the leaves of all UP Police personnel. ADG Law and Order Prashant Kumar have given information regarding the holidays. ADG Prashant Kumar said, "In view of the upcoming Lok Sabha, assembly by-elections, and urban body elections, the holidays of all types of police personnel are stopped with immediate effect till the completion of the election process." However, due to this sudden decision, there is a lot of anger among the police personnel. They say that this is the season for weddings. There is a marriage in someone's house or in the family. Due to this, he did not take any leave for a long time so that he could attend those programs.
छुट्टियां रद्द होने से पुलिस कर्मियों में रोष
बता दें कि, यूपी पुलिस के सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द करने का फैसला लिया गया है। छुट्टियों के संबंध में एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने जानकारी दी है। एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा, "आगामी लोकसभा, विधानसभा उपचुनाव (by-elections) और नगरीय निकाय चुनाव के दृष्टिगत सभी प्रकार के पुलिस कर्मियों के अवकाश तत्काल प्रभाव से निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक रोके जाते हैं।" हालांकि, अचानक हुए इस फ़ैसले से पुलिस कर्मियों में काफ़ी रोष है। उनका कहना है कि, इस समय शादियों का सीज़न है। किसी के घर में या फिर परिवार में किसी की शादी है। जिसके चलते उन्होंने काफ़ी समय से कोई छुट्टी नहीं ली ताकि, उन कार्यक्रमों में शामिल हो सकें।
In special cases, leave may be sanctioned as per the requirement
However, the order clearly states that leave can be granted in special circumstances. Despite this, on talking to the police personnel, their pain came out in front. He says that the officers avoid asking for leave, saying that there are orders from above, and we cannot do anything. On the one hand, there is anger among the police personnel due to this, on the other hand, there is also despair. The officers should pay attention to this as they too have families and responsibilities.
विशेष मामले में ज़रूरत के अनुसार अवकाश स्वीकृत किया जा सकता है
हालांकि आदेश में साफ़ तौर पर कहा गया है कि, विशेष परिस्तिथियों में छुट्टी दी जा सकती है। इसके बावजूद पुलिस कर्मियों से बात करने पर उनकी पीड़ा निकल कर सामने आयी। उनका कहना है कि, अधिकारी छुट्टी मांगने पर यह कहकर टाल देते हैं कि, ऊपर से आदेश हैं हम कुछ नहीं कर सकते। इस बात से जहाँ एक तरफ़ पुलिस कर्मियों में रोष हैं वहीं मायूसी भी है। अधिकारियों को इस बात पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि उनके भी परिवार हैं और ज़िम्मेदारियाँ भी।
Municipal elections may be delayed from winter session
Candidates may have to wait longer for the municipal elections to be held in Uttar Pradesh. The reason for this is believed to be the winter session of the Legislature starting on December 5th. In fact, the government will also present a supplementary budget during the winter session. During this, some new schemes can also be announced. If the notification is issued before the session, then the election code of conduct will come into force. Due to the implementation of the election code of conduct, no plan can be announced.
शीतकालीन सत्र से नगर निकाय चुनावों में हो सकती है देरी
उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनावों के लिए प्रत्याशियों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। इसकी वजह पांच दिसंबर से शुरू होने वाला विधानमंडल का शीतकालीन सत्र माना जा रहा है। दरअसल शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी। इस दौरान कुछ नई योजनाओं की घोषणा भी की जा सकती है। अगर सत्र के पहले अधिसूचना जारी हो गई तो चुनाव आचार संहिता लग जाएगी। चुनाव आचार संहिता के लागू होने से किसी भी योजना का एलान नहीं किया जा सकता है।
The State Election Commission has to conduct the body elections before January 8th
Along with this, the State Election Commission has to conduct the body elections before January 8th. For which the Urban Development Department is also working fast to decide on the reservation. Earlier it was believed that the notification for civic body elections could be issued by the last week of November. But, now due to the assembly session, there may be further delay.
राज्य निर्वाचन आयोग को आठ जनवरी से पहले निकाय चुनाव करवाने हैं
इसी के साथ राज्य निर्वाचन आयोग को आठ जनवरी से पहले निकाय चुनाव करवाने हैं। जिसके लिए नगर विकास विभाग आरक्षण तय करने के लिए भी तेज़ी से काम कर रहा है। पहले यह माना जा रहा था कि नवंबर के अंतिम सप्ताह तक निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है। लेकिन, अब विधानसभा सत्र की वजह से और देरी हो सकती है।