GeneralLatestLucknowNewsTOP STORIESUttar Pradesh

Good news for the youth coming to visit Lucknow (Youth Hostel)

The state government will provide hostels for the youth coming to Lucknow from the country and the state

Lucknow: The youth coming to Lucknow, the capital of UP, will no longer have to spend much money on their stay. Now the state government will provide youth hostels for the youth coming to Lucknow from the country and the state. These hostels will be available for accommodation near Charbagh Railway Station at very discounted rates. In this Youth Hostel, youth will be able to take a double bedroom of Rs 600 from a bed of Rs 100 at their convenience. In addition, the hostel canteen will also have the facility of Rs.75/- per meal and Rs.35/- per person for breakfast.

Also Read

राज्य सरकार देश एवं प्रदेश से लखनऊ आने वाले युवाओं के लिए हॉस्टल उपलब्ध कराएगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भ्रमण पर आने वाले युवाओं को ठहरने के लिए अब ज़्यादा पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगें। अब राज्य सरकार देश एवं प्रदेश से लखनऊ आने वाले युवाओं के लिए हॉस्टल उपलब्ध कराएगी। यह हॉस्टल चारबाग रेलवे स्टेशन के निकट काफ़ी रियायती दरों पर रहने के लिए उपलब्ध होंगे।  इस हास्टल में युवा अपनी सुविधा के अनुसार 100 रुपये के बेड से 600 रुपये का डबल बेड रूम तक ले सकेंगे। साथ ही साथ हॉस्टल की कैण्टीन में 75 रूपये प्रति डायट भोजन एवं 35 रूपये प्रति व्यक्ति ब्रेकफास्ट की सुविधा भी उपलब्ध होगी।



Residential facility will be available at concessional rates for students and youth

Additional Chief Secretary, of Youth Welfare, Dr. Navneet Sehgal gave this information. He said that Uttar Pradesh has rich cultural heritage and tourist places. Youth from different cities of the country and the state come to Lucknow for the purpose of getting acquainted with them or for any other work. They have to face many inconveniences despite spending a lot of money on their stay.

Therefore, the residential facilities will be available at concessional rates for the students and youth coming on tour by the government. Youth Hostels are available at Anand Nagar, Barha Road, Alambagh, Lucknow, South of Charbagh Railway Station. Let us inform you that, these youth hostels are built on the land provided by the Department of Youth Welfare and Prantiya Rakshak Dal. This youth hostel has been built with the funding of the Ministry of Youth Affairs and Sports, Government of India.

Also Read

छात्रों एवं युवाओं के लिए रियायती दरों पर आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी

इस जानकारी को अपर मुख्य सचिव, युवा कल्याण, डा0 नवनीत सहगल ने दिया। उन्होंने बताया कि, उत्तर प्रदेश में समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं पर्यटक स्थल हैं। जिनसे परिचित होने के उद्देश्य से अथवा किसी अन्य कार्य से देश और प्रदेश के विभिन्न शहरों से युवा लखनऊ आते हैं। उन्हें ठहरने के लिए काफ़ी रुपया खर्च करने के बावजूद कई असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।

लिहाज़ा, सरकार द्वारा भ्रमण पर आने वाले छात्रों एवं युवाओं के लिए रियायती दरों पर आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी। चारबाग रेलवे स्टेशन के दक्षिण में आनन्द नगर, बरहा रोड, आलमबाग, लखनऊ में यूथ हॉस्टल उपलब्ध हैं। बताते चलें कि, यह यूथ हॉस्टल युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई भूमि पर निर्मित हैं। इस यूथ हॉस्टल को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के वित्त पोषण से निर्मित कराया गया है।



All dormitories and rooms have attached bathrooms

Let us tell you that this youth hostel has a total of 60 beds, of which there are 04 dormitories 10-10 beds, 02 dormitories 08-08 beds, and 02 double bedrooms. All dormitories and rooms have attached bathrooms. 100 per bed is available in dormitories for students below 35 years of age. There is a facility of Rs 150 per bed for persons above 35 years of age. Apart from this, the rate of 600 rupees is fixed for all for a double bedroom. Also, this youth hostel has 02 meeting rooms, whose per day fee is Rs 1200 per meeting room.

Also Read

सभी डॉरमिटरी एवं कमरों में अटैच्ड बाथरूम हैं

बता दें कि, इस यूथ हॉस्टल में कुल 60 बेड हैं, जिनमें 04 डॉरमिटरी 10-10 बेड, 02 डॉरमिटरी 08-08 बेड एवं 02 डबल बेड रूम हैं। सभी डॉरमिटरी एवं कमरों में अटैच्ड बाथरूम हैं। 35 वर्ष से कम आयु के छात्रों को डॉरमिटरी में 100 रूपये प्रति बेड उपलब्ध हैं। वहीँ 35 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए 150 रूपये प्रति बेड की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा डबल बेड रूम हेतु सभी के लिए 600 रूपये की दर निर्धारित हैं। साथ ही इस यूथ हॉस्टल में 02 सभाकक्ष भी हैं, जिसका प्रतिदिन का शुल्क प्रति सभाकक्ष 1200 रूपये है।



As well as open space is also available in the hostel premises

Apart from this, the youth hostel can be used for educational, vocational, and social useful discussions, seminars, training, etc. There is a kitchen-cum-dining hall, which charges Rs 2000/- per day. The canteen here offers food at Rs 75/- per diet and breakfast at Rs 35/- per person. As well as open space is also available in the hostel premises, the rent of which is Rs 5000/- per day. Other programs including cultural programs can also be organized. For detailed information and advance booking related to Youth Hostel, Hostel Manager Mr. Maninder Kumar can be contacted on this number 9452519949.

News of India (Agency)

Also Read

साथ ही साथ हॉस्टल परिसर में ओपेन स्पेस भी उपलब्ध है

इसके अलावा यूथ हास्टल का उपयोग शैक्षणिक, व्यावसायिक एवं समाजोपयोगी विचार-विमर्श, गोष्ठी तथा प्रशिक्षण आदि के लिए किया जा सकता है। यहां एक किचन-कम-डायनिंग हॉल है, जिसका शुल्क 2000 रूपये प्रतिदिन है। यहां की कैण्टीन में 75 रूपये प्रति डायट भोजन एवं 35 रूपये प्रति व्यक्ति ब्रेकफास्ट भी उपलब्ध है। साथ ही साथ हॉस्टल परिसर में ओपेन स्पेस भी उपलब्ध है, जिसका प्रतिदिन का किराया 5000 रूपये है। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकते हैं। यूथ हॉस्टल से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी एवं अग्रिम बुकिंग के लिए हॉस्टल के प्रबन्धक श्री मनिन्द्र कुमार से इस नंबर पर +91-9452519949 पर सम्पर्क किया जा सकता है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *