National Social Justice Conference organized
National Social Justice Conference organized by Social Consciousness Foundation Trust
Lucknow: On the birth anniversary of Periyar EV Ramaswamy Nayakar, a National Social Justice Conference organized by Social Consciousness Foundation Trust was organized at Gandhi Auditorium Kaiserbagh on 17th September. The theme of the symposium at the National Social Justice Conference was the contribution of Periyar's teachings in the development of scientific thought and opposition to hypocrisy.
The program was inaugurated by offering flowers to the photo statue of Bahujan thinker Shri Periyar, educationist Sir Syed Ahmed Khan, Periyar Lalai Singh Yadav.
सामाजिक चेतना फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सामाजिक न्याय सम्मेलन
Lucknow: पेरियार ई वी रामास्वामी नायकर के जन्मदिवस पर 17 सितंबर को सामाजिक चेतना फाउंडेशन न्यास के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सामाजिक न्याय सम्मेलन (National Social Justice Conference) का आयोजन गाँधी भवन के गांधी सभागार कैसरबाग में किया गया। सामाजिक न्याय सम्मेलन में विचार गोष्ठी का विषय था पाखंड वाद के विरोध और वैज्ञानिक चिंतन के विकास में पेरियार की शिक्षाओं का योगदान।
कार्यक्रम का शुभारंभ बहुजन विचारक श्री पेरियार, शिक्षाविद सर सैयद अहमद खान, पेरियार ललई सिंह यादव की फोटो प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
Constitution can be protected only by good education
The participants and the public, the chief guests, special guests, speakers and special speakers from all over the country were welcomed by the secretary of the institution, Mahendra Kumar Mandal, Advocate High Court. While giving his views in the program, special speaker Vijay Bandhu called upon the employees to unite and fight for privatization and old pension.
In the program, journalist and editor National Dastak Shambhu Kumar stressed upon Bahujan colleagues to adopt scientific thinking, rational ideology and said that the protection of the Constitution can be done only by good education. Shambhu Kumar appealed to the general public to fight unitedly after being conscious of the attacks on socio-educational and constitutional institutions.
संविधान की सुरक्षा अच्छी शिक्षा से ही की जा सकती है
देशभर से आए हुए प्रतिभागियों एवं जनसमूह , मुख्य अतिथियों , विशेष अतिथियों, वक्ताओं एवं विशेष वक्ताओं का स्वागत संस्था के सचिव महेंद्र कुमार मंडल अधिवक्ता उच्च न्यायालय ने किया। कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए विशेष वक्ता विजय बंधु ने कर्मचारियों को एकजुट होकर निजीकरण और पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष करने का आवाहन किया।
कार्यक्रम में पत्रकार एवं संपादक नेशनल दस्तक शंभू कुमार ने बहुजन साथियों से वैज्ञानिक चिंतन, तार्किक विचारधारा अपनाने के लिए जोर दिया तथा कहा कि संविधान की सुरक्षा अच्छी शिक्षा से ही की जा सकती है। सामाजिक-शैक्षणिक एवं संवैधानिक संस्थाओं पर किए जा रहे हमलों से सचेत होकर एकजुट होकर लड़ने के लिए शंभू कुमार ने आम जनमानस से अपील की।
For the first time such a large number of people are present in a conference in Lucknow.
Taking the program forward, the next speaker, former MLA Rampal Yadav, asked all the comrades to fight unitedly to save the constitution and urged the youth to come forward and lead the society. Laxman Yadav, Professor of Delhi University, who was the main attraction of the social justice conference, while giving his view said that celebrating the birth anniversary of Periyar ji in Lucknow city is a wonderful event and for the first time such a large number of people are present in any conference in Lucknow.
Professor Laxman made the Bahujan Samaj aware to fight for their rights and rights by adopting scientific thinking and rationality. He called upon the people in large numbers from the country, abroad and the state to participate in various social programs.
लखनऊ में किसी सम्मेलन में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित है
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अगले वक्ता पूर्व विधायक रामपाल यादव ने सभी साथियों से संविधान बचाने के लिए एकजुट होकर लड़ने को कहा एवं युवाओं से आगे आकर समाज का नेतृत्व करने के लिए गुजारिश की। सामाजिक न्याय सम्मेलन के प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ लक्ष्मण यादव ने अपना विचार रखते हुए कहा लखनऊ शहर में पेरियार जी की जयंती मनाना एक अद्भुत घटना है तथा लखनऊ में किसी सम्मेलन में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित है।
प्रोफेसर लक्ष्मण ने बहुजन समाज को वैज्ञानिक चिंतन और तर्कशीलता अपनाकर अपने हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए जागरूक किया। लोगों से भारी संख्या में देश-विदेश और प्रदेश से विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आवाहन किया।
Rajya Sabha MP P. Wilson administered the oath of social justice to all the brothers present
Rajya Sabha MP Honorable P Wilson, Senior Advocate, Hon'ble Supreme Court, who was the chief guest of the program, said that the way Periyar's birthday is being celebrated as Social Justice Day in Tamil Nadu, request the Government of India. To celebrate Periyar ji's birth anniversary as Social Justice Day across the country.
Wilson administered the oath of social justice to all the brothers present, Wilson said that Periyar's ideas were infused with the ideas of social justice, society should come forward to take his idea to the masses through education.
राज्यसभा सांसद माननीय पी विल्सन ने उपस्थित सभी बंधुओं को सामाजिक न्याय की शपथ दिलवाई
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे राज्यसभा सांसद माननीय पी विल्सन वरिष्ठ अधिवक्ता माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अपना विचार रखते हुए कहा कि जिस प्रकार से तमिलनाडु में पेरियार जी के जन्म दिवस को सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है वह भारत सरकार से अनुरोध करते हैं कि पूरे देश में पेरियार जी की जयंती को सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाएं।
विल्सन ने उपस्थित सभी बंधुओं को सामाजिक न्याय की शपथ दिलवाई , विल्सन ने कहा कि पेरियार के विचार सामाजिक न्याय के विचारों से ओतप्रोत था उनका विचार शिक्षा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने के लिए समाज को आगे आना चाहिए।
The program was conducted by Professor Rajendra Prasad Verma Lucknow University
BD Naqvi, the former district judge, thanked all the colleagues who came at the end of the program. The program was conducted by Professor Rajendra Prasad Verma of Lucknow University. In organizing the program, Devendra Singh Advocate High Court, who distributed articles related to the whole life and thoughts of Periyar Lalai Singh Yadav and Periyar EV Ramaswamy ji to all the companions who had come.
Thousands of people including Dr. Rajesh Yadav, Dr. Om Prakash Kanojia, Gyanendra, Pushpendra, RB Yadav, Sanjay Kumar and Santosh K Yadav were present in the program. Periyar's ideas strike a chord with hypocrisy.
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद वर्मा लखनऊ विश्वविद्यालय ने किया
कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी साथियों को बीडी नकवी पूर्व जनपद न्यायाधीश ने धन्यवाद ज्ञापन कर किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद वर्मा लखनऊ विश्वविद्यालय ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में विशेष रुप से देवेंद्र सिंह अधिवक्ता उच्च न्यायालय जिन्होंने पेरियार ललई सिंह यादव एवं पेरियार ई वी रामास्वामी जी के पूरे जीवन और विचारों से संबंधित लेख पत्र आए हुए सभी साथियों को वितरित किया।
कार्यक्रम में डॉ राजेश यादव, डॉक्टर ओम प्रकाश कनोजिया, ज्ञानेंद्र, पुष्पेंद्र, आरबी यादव, संजय कुमार व संतोष के यादव सहित हजारों लोग उपस्थित रहे। पेरियार के विचार पाखंडवाद पर गहरा प्रहार करते हैं।
News of India (Agency)