EducationLatestLucknowNewsPoliticsTOP STORIES

UP minister furious over investigation of madrasas

Retaliated, the minister replied

Lucknow: Reversing Owaisi's statement on the Investigation of Madrasas, the statement of Minister of State Danish Azad has come to the fore. Danish Azad said that Modi and Yogi speak Islam and progress together. The public knows that Owaisi is not a supporter of Muslims. Today people of any caste religion have faith in the Bhartiya Janata Party. We are constantly moving towards development on the strength of everyone's faith.

Also Read

पलटवार करते हुए मंत्री ने दिया जवाब

लखनऊ: ओवैसी के मदरसों पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए राज्य मंत्री दानिश आज़ाद का बयान सामने आया है। दानिश आज़ाद ने कहा कि, मोदी और योगी इस्लाम और तरक़्क़ी एक साथ बोलते हैं। ओवैसी मुसलमानों के हिमायती नहीं है यह बात जनता जानती है। आज कोई भी जाति धर्म के लोगों का विश्वास भारतीय जनता पार्टी पर हैं। हम लगातार सबके विश्वास के बल पर विकास की तरफ़ आगे बढ़ रहे हैं।



The opposition has no issue

He said that job fairs will be organized in the minority community in the future. This is causing trouble for the opposition party. Opposition never considered Muslims above the vote bank. We were swayed in elections, and votes were taken from us but never did anything for our progress. Today Yogi government is doing good work for Muslim society, and for minority societies. The opposition is not digesting this thing, the opposition has no issue.

Also Read

विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है

उन्होने कहा कि, अल्पसंख्यक समुदाय में आगे चलकर रोज़गार मेला लगने वाले हैं। इससे विपक्षी दल को दिक़्क़त हो रही है। विपक्ष ने कभी मुसलमानों को वोटबैंक से ऊपर नहीं समझा। चुनाव में हमें बहलाया गया, हमसे वोट लिए गए लेकिन, कभी हमारी तरक़्क़ी के लिए कुछ नहीं किया। आज योगी सरकार, अल्पसंख्यक समाज के लिए मुस्लिम समाज के लिए अच्छा काम कर रही है। यह बात विपक्ष को हज़म नहीं हो रही, विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है।



Mayawati's statement also counterattacked

BSP chief Mayawati has raised questions about the madrassa survey being conducted in the Yogi government by tweeting on Wednesday. Mayawati said that, when non-government madrasas do not want to be a burden, collect donations from themselves and educate the children, then why is the government interfering? Regarding this, the Minority Welfare Minister in the UP government, Danish Azad has given the answer to the BSP supremo. He said that madrassa's education is progressing in a positive direction at UP. The way the Yogi government has linked Islamic education and modern education. Work has been done to take them forward, this has not happened in any government.

Also Read

मायावती के बयान पर भी किया पलटवार

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर योगी सरकार में कराए जा रहे मदरसा सर्वे को लेकर सवाल खड़े किए हैं। मायावती ने कहा कि, जब ग़ैर सरकारी मदरसे बोझ नहीं बनना चाहते, ख़ुद से चंदा इकट्ठा कर बच्चों को तालीम देते हैं, तो सरकार दखल क्यों दे रही है? इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने इसका जवाब बसपा सुप्रीमो को दिया है। उन्होंने कहा कि, यूपी में सकारात्मक दिशा में मदरसा शिक्षा बढ़ रही है। जिस तरह दीनी तालीम और आधुनिक शिक्षा को योगी सरकार ने जोड़ा है। उन्हें आगे ले जाने का काम किया है, ऐसा किसी सरकार में नहीं हुआ।



The opposition did the work of taking only the votes of the Muslims

Responding to Mayawati's statement, she said, "Today, if BJP is doing something for Muslims, then the opposition is feeling pain. If any party thinks well about Muslims, then it is the government of the Bhartiya Janata Party. Who wants that Muslims should also walk step by step and the Muslims should also become educated. He said that the opposition's job is only to mislead Muslims. Till today he had done the work of taking the votes of Muslims only. Today, if the BJP is doing something for the Muslims, then there is pain in the stomach of the opposition.

Also Read

विपक्ष ने सिर्फ़ मुसलमानों के वोट लेने का काम किया

मायावती के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, आज भाजपा अगर मुसलमान के लिए कुछ कर रही है तो विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है। मुसलमानों के बारे में अगर कोई पार्टी अच्छा सोचती है तो, वो भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। जो चाहती है कि, मुसलमान भी क़दम से क़दम बढ़ाकर चलें और मुसलमान भी शिक्षित बनें। उन्होने कहा कि, विपक्ष का काम सिर्फ़ मुसलमानों को बरग़लाना है। उन्होंने आज तक सिर्फ़ मुसलमानों के वोट लेने का काम किया था। आज भाजपा अगर मुसलमान के लिए कुछ कर रही है तो, विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है।



The investigation is being done on 11 points regarding the survey of all madrasas

For information, let us tell you that on the directions of UP CM Yogi, 11 points are being investigated regarding the survey of madrasas in all the districts of the state. In this regard, instructions were given to the top officials by the government. At present, the survey of all madrasas has been completed and the report will be sent to the government on November 15. It has been found in the survey that there are about 7500 such madrasas in Uttar Pradesh, which are unrecognized. These madrasas have been identified. No further action will be taken on the orders of the government.

Also Read

सभी मदरसों के सर्वे को लेकर 11 बिंदुओं पर जांच हो रही है

जानकारी के लिए बता दें कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश पर राज्य के सभी ज़िलों में मदरसों के सर्वे को लेकर 11 बिंदुओं की जांच हो रही है। इसको लेकर सरकार की तरफ़ से आला अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे। फ़िलहाल, सभी मदरसों का सर्वे पूरा हो चुका है और 15 नवंबर को शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। सर्वे में पाया गया है कि, उत्तर प्रदेश में करीब 7500 ऐसे मदरसे हैं, जो ग़ैर मान्यता प्राप्त हैं। इन मदरसों को चिन्हित कर लिया गया है। अब सरकार के आदेश पर आगे की कार्रवाई होगी।



Employment fairs will be organized in minority majority areas - Danish Azad Ansari

Minister Danish Azad Ansari said that work has been done to modernize the students of madrasas. Along with Deen Islam, the youth of the madrasa joined the mainstream of society with regard to modern education. Only our Yogi government has done this work. He also told that in the coming days, employment fairs are going to be organized in minority-dominated areas. With this our minority youth should move towards strong employment, our government is also working on this.

Also Read

अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में लगेंगे रोज़गार मेले - दानिश आज़ाद अंसारी

मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने बताया कि, मदरसों के छात्रों को आधुनिक करने का काम किया गया है। दीन इस्लाम के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा को लेकर मदरसे का नौजवान समाज की मुख्य धारा से जुड़े। इस काम को सिर्फ़ हमारी योगी सरकार ने ही किया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि, आने वाले दिनों में अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में रोज़गार मेले लगने वाले हैं। इससे हमारे अल्पसंख्यक नौजवान सशक्त रोज़गार की तरफ़ आगे बढ़ें, इसको लेकर भी हमारी सरकार काम कर रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *