DM Jalaun’s strict action on the death of cattle in Kanha Gaushala
DM Jalaun's strict action on the death of cattle in Kanha Gaushala Konch, letter written to the government against the officer concerned
Jalaun: (DM Jalaun's strict action) District Magistrate of Jalaun district of Uttar Pradesh, Chandni Singh took action against Harishankar Niranjan, Food / Sanitation Inspector, Nagar Palika Parishad Konch for not taking interest in government work. In spite of various government instructions by Harishankar Niranjan, in-charge of Kanha Gaushala operated in Nagar Palika Parishad Konch, sufficient interest was not being taken in the arrangement of Gaushala. Also, proper inspection/supervision of Gaushala was not being done.
कान्हा गौशाला कोंच में गौवंश की मौत पर डीएम जालौन का कड़ा एक्शन,गौशाला में सम्बद्ध अधिकारी /कर्मचारी के विरुद्ध शासन को लिखा पत्र
Jalaun: उत्तर प्रदेश के जालौन ज़िले की ज़िलाधिकारी चाँदनी सिंह ने हरीशंकर निरंजन, खाद्य/ सफाई निरीक्षक नगर पालिका परिषद कोंच द्वारा शासकीय कार्य में रूचि नहीं लेने पर कार्यवाही की। नगर पालिका परिषद कोंच में संचालित कान्हा गौशाला के प्रभारी हरीशंकर निरंजन द्वारा विभिन्न शासकीय निर्देशों के बावजूद गौशाला की व्यवस्था में पर्याप्त रूचि नहीं ली जा रही थी। साथ ही गौशाला का समुचित निरीक्षण/पर्यवेक्षण भी नहीं किया जा रहा था।
The above incident happened due to not taking enough interest in the work.
He has also mentioned in his letter that a heifer in an unwell condition was brought to Kanha Gaushala by a local person at 1.00 pm. For whose treatment the veterinary doctor/livestock extension officer was informed through phone. But he did not appear and finally he died on 20.9.2022 in the afternoon. In this way, the above incident has happened due to not taking enough interest in the works of the Gaushala by the concerned Veterinarian/Livestock Extension Officer and in-charge of the Gaushala.
कार्यों में पर्याप्त रूचि नहीं लेने के कारण उपरोक्त घटना घटित हुयी
उन्होने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि, एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा दोपहर 1.00 बजे अस्वस्थ अवस्था में एक बछिया को कान्हा गौशाला में लाया गया। जिसके इलाज के लिये पशु चिकित्सक/पशुधन प्रसार अधिकारी को दूरभाष के माध्यम से सूचित किया गया था। किन्तु वह उपस्थित नहीं हुये और अंततः दिनांक 20.9.2022 को अपरान्ह में उसकी मृत्यू हो गयी। इस प्रकार गौशाला में सम्बद्ध पशु चिकित्सक / पशुधन प्रसार अधिकारी व गौशाला प्रभारी द्वारा गौशाला के कार्यों में पर्याप्त रूचि नहीं लेने के कारण उपरोक्त घटना घटित हुयी है।
Letters were written by the District Magistrate to the Urban Directorate Uttar Pradesh Lucknow for action taken
The District Magistrate wrote a letter to the Urban Directorate, Uttar Pradesh, Lucknow, while taking action, the Executive Officer, Nagar Palika Parishad Koch took cognizance. Taking cognizance by the Executive Officer, Nagar Palika Parishad, action has been taken against the concerned as per rules. So that in future such incidents do not recur.
Also Read
Once a factory worker Khaby Lame became the superstar of the world
ज़िलाधिकारी द्वारा नगरीय निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ को करवाई हेतु पत्र लिखे गए पत्र हुई कार्रवाई
ज़िलाधिकारी द्वारा नगरीय निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ को करवाई हेतु पत्र लिखे गए पत्र हुई कार्रवाई करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कोंच ने लिया संज्ञान। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कोंच द्वारा संज्ञान लेते हुये सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी है। ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो सके।