EntertainmentLatestLucknowTOP STORIESUttar Pradeshप्रदेश

Dastak youth festival program was organized

कार्यक्रम का विषय 'सामाजिक परिवर्तन के प्रति युवाओं की भूमिका' है

Lucknow: तीन दिवसीय Dastak youth festival के कार्यक्रम का आयोजन संगीत नाटक अकादमी के वाल्मीकि प्रेक्षागृह गोमती नगर में किया जा रहा है। मंगलवार सुबह 11 बजे निर्देशक पूर्वा नरेश, अभिनेत्री फ़ारुख़ जाफ़र द्वारा इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। सोमवार की शाम से ही आयोजन को लेकर तैयारियां चल रहीं थीं। उत्सव में 25 से ज़्यादा कला विद्याओं की 150 से ज़्यादा प्रस्तुतियां की जानी हैं। जिनमे मुशायरा, नाटक, नुक्कड़ नाटक, नृत्य, फ़ोटोग्राफ़ी, फ़िल्म, न्यूज, पोस्टर, कविता, गायन प्रमुख हैं। संयोजक उपासना त्रिपाठी और संगीता जायसवाल ने उत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि दस्तक के सोशल मीडिया पेज से भी जानकारी हासिल की जा सकती है। दस्तक में दो फोटो प्रदर्शनी और मेमोरी लेन भी लगाई जानी है। इस बार कार्यक्रम का विषय ‘सामाजिक परिवर्तन के प्रति युवाओं की भूमिका’ को रखा गया है।



कवि सम्मेलन एवं हम सुखन मुशायरा से कार्यक्रम शुरू हुआ

मंगलवार दिनांक 23/02/2021 की शाम 4.30 बजे तीन दिवसीय Dastak youth festival 2021 में धाम की ओर से कवि सम्मेलन एवं हम सुखन मुशायरा का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ अहमद अयाज़, डॉ सर्वेश त्रिपाठी, शादाब जावेद, प्रणव मिश्रा 'तेजस', पंकज विश्वजीत, शाश्वत उपाध्याय, सग़ीर, उमर सिद्दीकी, सुमैय्या ख़ान, अनुराग अन्नत, सलमान ख़्याल जैसे कवियों और शायरों ने बेहतरीन ग़ज़लें, नज़्में, शायरी और कविताएं पढ़ी गयीं। कार्यक्रम का संचालन सलमान 'ख़्याल' जी द्वारा किया गया।



कविता ने श्रोताओं को झकझोर कर रख दिया

एक ओर जहां पंकज विश्वजीत ने अपनी मार्मिक कविताओं से युवाओं का दिल जीता तो वहीं सुमैय्या ख़ान की महिलाओं पर पढ़ी गई कविता ने श्रोताओं को झकझोर कर रख दिया। इस कार्यक्रम में इफ़्तिख़ार, गुंजन जैन, वीना राना, विक्रम, सुधांशु बाजपेई, शुभम तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Report

Abid Ali Khan(Editor)

GNN(G News Networks)

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *