NGO द्वारा लखनऊ में Tree Plantation का आयोजन किया गया
Social organization "She Care Foundation and Lucknow Connection Worldwide organized tree plantation
लखनऊ: (Tree Plantation) दिनांक 24 जुलाई को पर्यावरण संवर्धन योजना के अंर्तगत सामाजिक संस्था " शी केयर फाउंडेशन एवं लखनऊ कनेक्शन वर्ल्डवाइड ने गोमती नगर के विनीत खण्ड-1 मे सुश्री नीलम सिंह जी के सहयोग से वृक्षारोपण (Tree Plantation) का आयोजन किया। जिसमें छायादार वृक्ष तथा औषधीय पौधो का रोपण किया गया।
Also Read
संस्था अपने सदस्यों के सहयोग से निरंतर ये कार्य करती रहेगी
वृक्षारोपण के दौरान फाउंडेशन की अध्यक्ष अर्चना त्रिपाठी ने बताया कि "जलवायु परिर्वतन तथा वायु प्रदूषण जैसी समस्याओ को दूर करने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है और उनकी संस्था अपने सदस्यों के सहयोग से निरंतर ये कार्य करती रहेगी।"
Also Read
आकाशवाणी के लोकप्रिय वरिष्ठ कार्यक्रम के अधिशाषी सुमोना पांडे एवं संजय पांडे भी उपस्थित रहे
वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम मे संस्था की अध्यक्ष अर्चना त्रिपाठी उपाध्यक्ष मनीषा संजय, सचिव स्वर्णिमा, नीलम सिंह, रवि प्रकाश सिंह, प्रदीप कुमार शर्मा, सानिका त्रिपाठी, केली फेड्रिक, रचना व रवि, रमन, चैतन्य, के साथ आकाशवाणी के लोकप्रिय वरिष्ठ कार्यक्रम के अधिशाषी सुमोना पांडे एवं संजय पांडे भी उपस्थित रहे।
Also Read