Wanted award declared criminal को STF ने गिरफ्तार किया
दिनांक 22.02.2021 को STF उ0प्र0 को रू0 20,000/- का Wanted award declared criminal अनिल सैनी पुत्र जगदीश नि0 गुलाब वाडी थाना-कटघर, मुरादाबाद को जनपद मुरादाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
Wanted award declared criminal arrested काफी दिनों से पश्चिमी उ0प्र0 के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना एवं अवैध शराब की तस्करी करने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में STF फील्ड यूनिट बरेली द्वारा लगातार जानकारी इकठ्ठा की जा रही थी। जानकारी इकट्ठा करने के दौरान दिनांक 22.02.2021 को पुलिस के ख़ास सूत्रों से प्राप्त सूचना पर निरीक्षक अजय पाल सिंह के नेतृत्व में उ0नि श्री राघवेन्द्र सिंह, मु0आ0 संदीप सिंह, मु0आ0 नितिन की एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान के लिये रवाना हुये। जनपद मुरादाबाद पुलिस के साथ जानकारी साझा करते हुये एक संयुक्त ऑपरेशन मे वांछित अपराधी अनिल सैनी को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि वह अल्कोहल से अवैध शराब बनाने व शराब की बोतलों की नकली पैकिगं एवं शराब की बोतलों पर अवैध बार कोड बनाने का काम करता है। इस काम में वह कई बार जेल भी जा चुका है। इसी क्रम में इस पर थाना-मझौला, जनपद मुरादाबाद मे वर्ष 2020 मे एक अभियोग भी पंजीकृत हुआ था। जिसमें इसके साथी अनिल कसाना पुत्र तेजराम नि0 महमूदपुर लोनी जियाबाद और अज्जू नि० मेरठ को मौके से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और यह वहाॅं से भाग निकला था।
गिरफ्तार अभियुक्त अनिल सैनी को मु0अ0सं0 1405/2020 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम एवं 420/120बी भाद0वि0 में थाना-मझौला मुरादाबाद में पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त अनिल सैनी का ज्ञात अपराधिक इतिहासः
क्र० मु0अ0सं० धारा थाना जनपद
1 762/15 60(2)/62 आ0 अधि0 व कटघर मुरादाबाद
272/419/420/468 भा0द0वि0
2 1353/16 60 आ0अधि0 व 272/273 भा0द0वि0 कटघर मुरादाबाद
3 634/16 60/72 आ0अधि0 मझौला मुरादाबाद
4 169/18 60/63 आ0अधि0 कटघर मुरादाबाद
5 170/18 4/25 आम्र्स एक्ट कटघर मुरादाबाद
6 487/17 3 (1) गै0 एक्ट कटघर मुरादाबाद
7 900/19 60/72 आ0 अधि0 कटघर मुरादाबाद
8 12/20 323/498ए/504/506 भा0द0वि0 भोजपुर मुरादाबाद
9 108/20 188 भ0द0वि0 मैनाठेर मुरादाबाद
10 428/20 60/72 आ0 अधि0 व
272/273/420/467/468 भा0द0वि० सम्भल सम्भल
11 886/20 60आ0अधि0व 420/255/468 भा0द0वि0 कटघर मुरादाबाद
12 1405/20 60/72 आ0 अधि0 व 420/120 वी भा0द0वि0 मझौला मुरादाबाद