Illegal Weapons की तस्करी करने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-
गुड्डू कुमार पुत्र श्रीलाल मण्डल, निवासी सीताकुण्ड, डीह, थाना मोफस्सिल, जनपद मुंगेर, बिहार।
Illegal Weapons बरामदगीः-
1- 04 अदद पिस्टल .32 बोर, स्टार मार्क Made in USA अंकित।
2- 08 अदद मैगजीन .32 बोर।
3- 01 अदद आधार कार्ड की छायाप्रति।
4- 01 अदद फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस।
5- 01 अदद पैन कार्ड।
6- 01 अदद मोबाइल।
7- नकद 360/- रूपये।
सिविल लाइन्स बस अड्डा, मज़ार रोड पर, दिनांक-24.02.2021, समय क़रीब 14.00 बजे।
पिछले कई दिनों से STF, उत्तर प्रदेश को पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपदों में असलहा तस्कर गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रहीं थीं। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की सभी इकाइयों/टीमों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री नीरज कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण में फील्ड इकाई प्रयागराज की टीम द्वारा लगातार जानकारी जुटाने को लेकर कार्यवाही की जा रही थी।
दिनाक-24.02.2021 को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के निरीक्षक श्री के0सी0राय व श्री अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक श्री वेद प्रकाश पाण्डेय, मु० आरक्षी दिलीप कुमार त्रिपाठी, आरक्षी पंकज तिवारी, हबीब सिद्दीकी, सोनू, पुनीत कुमार पाण्डेय की टीम प्रयागराज नगर क्षेत्र में लगातार नज़र बनाये हुए थी। तभी मुख़बिर के माध्यम से सूचना मिली कि अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गैंग के कुछ लोग सिविल लाइन्स बस अड्डा पर आने वाले हैं। सूचना प्राप्त होने के तुरंत बाद एस0टी0एफ0 टीम और थाना सिविल लाइन्स पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के चलते सिविल लाइन्स बस अड्डा पर अपनी उपस्थिति छिपाते हुए इंतज़ार किया।
कुछ समय पश्चात बताये गये हुलिए के अनुसार मुख्य सड़क की और से पिट्ठू बैग लिए एक व्यक्ति आता दिखाई दिया, जिसे टीम द्वारा रोका गया, तो वह भागने का प्रयास करने लगा। इस पर संयुक्त टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करने के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
अभियुक्त गुड्डू से कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि वह सीताकुण्ड डीह, थाना मोफस्सिल, जनपद मुंगेर, बिहार का रहने वाला है। उसके गाॅव का ही प्रेम कुमार सिंह, Illegal Weapons की सप्लाई का काम पूर्वी उत्तर प्रदेश में करता है तथा उसे डिलीवरी मैन’ के रूप में इस्तेमाल करता है। अवैध असलहों की डिलीवरी करने के एवज़ में उसे प्रति पिस्टल 1000/-रू0 तथा किराया-भाड़ा मिलता है। प्रेम कुमार सिंह द्वारा इन अवैध पिस्टलों को 10-12 हजार रुपये प्रति पिस्टल के हिसाब से क्रय करके 20-25 हज़ार रुपये में बेचा जाता है।
अभियुक्त की गिरफ्तारी पहले भी हो चुकी है।
उल्लेखीय है कि गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गुड्डू उपरोक्त व गिरोह का सरगना प्रेम कुमार सिंह को एस0टी0एफ0 प्रयागराज द्वारा पूर्व में भी दिनांक-08.03.2017 को 11 अदद अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना सिविल लाइन्स, जनपद प्रयागराज में धारा-419 /420/467/468 भा0द0वि0 और धारा-3/25 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त गुड्डू कुमार पुत्र श्रीलाल मण्डल, निवासी सीताकुण्ड, डीह, थाना मोफस्सिल, जनपद मुंगेर, बिहार का ज्ञात आपराधिक इतिहास:-
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1. 196/2017 3/25/27 आम्र्स एक्ट कैंट प्रयागराज
२ . -/2021 419/420/467/468 भादवि सिविल लाइन्स प्रयागराज
3. -/2021 3/25/ आम्र्स एक्ट सिविल लाइन्स प्रयागराज