LatestLucknowTOP STORIESप्रदेश

Lucknow Police अपराध को रोकने में नाकाम।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जहाँ उत्तर प्रदेश के Chief Minister Yogi Aditynath रहते हैं। उसी शहर में पुलिस कमिशनरेट की क़ानून व्यवस्था को लेकर बुरा हाल है। Lucknow Police Commissionerate’s police failed to stop crime जहाँ एक तरफ़ लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डी0 के0 ठाकुर द्वारा रातों में थानों का औचक निरीक्षण एवं अपराध को रोकने हेतु अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु अपने मातहतों को कड़े निर्देश देते हुए देखे जा सकते हैं। वहीँ दूसरी तरफ़ उनके मातहत सुस्त होकर अपराध को रोकने में नाकाम नज़र आ रहे हैं। अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं, कि घटना को अंजाम देकर आराम से बच कर निकल जाते हैं।

ऐसी ही एक घटना राजधानी लखनऊ के सआदतगंज थानांतर्गत आने वाली अम्बरगंज चौकी क्षेत्र के कैम्पबेल रोड पर स्तिथ मुस्तफ़ा मार्केट में आज रात क़रीब १० बजे  क़ानून को ठेंगा दिखाते हुए 10 से 12 लोगों के द्वारा एक बड़ी लूट जैसी वारदात को अंजाम दिया गया।

lucknow+crime
https://gnewsnetworks.com/

राजधानी लखनऊ के सआदतगंज थानांतर्गत अम्बरगंज चौकी क्षेत्र के कैम्पबेल रोड स्तिथ मुस्तफ़ा मार्केट की दुकान नंबर LGF 1 व 2 में रात क़रीब १० बजे 10 से 12 आपराधिक प्रवर्ति के लोगो ने जोकि वकीलों की वेशभूषा में आये थे। उन्होंने समीर कुमार सिंह जिनका साइबर कैफ़े मुस्तफा मार्किट की बेसमेंट में हैं, जोकि अपनी दुकान बंद कर रहे थे। तभी दूकान के अंदर जाकर समीर कुमार सिंह के साथ मारपीट कर जबरन गंगा राम की दुकान में जिनकी दुकान मुस्तफा मार्केट में ही है, उसके अंदर ले जाकर बंधक बना लिया।

उसके बाद उन लोगों ने समीर कुमार सिंह से मारपीट कर उनकी जेब में रखे सारे ज़रूरी दस्तावेज़ और पैसे एवं साइबर कैफ़े में रखे एक लैपटॉप, 5 कंप्यूटर, प्रिंटर, फोटोकॉपी मशीन एवं गल्ले में रखे 30 हज़ार रुपये कुछ अन्य सामान लूट ले गए। इतनी बड़ी घटना को कुछ बदमाश अंजाम देते हैं और आराम से निकल जाते हैं, और पुलिस को कानोकान खबर भी नहीं होती है।

जब इसकी सूचना पुलिस सहायता के डायल 112 पर रात 11 बजे दी गयी। तब रात के १ बजे अम्बरगंज चौकी इंचार्ज तौहीद अन्य पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पीड़ित से तहरीर लेकर उसे न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

लेकिन सबसे अहम् बात यह है, जब यह घटनाक्रम चल रहा था उस वक़्त कैम्पबेल रोड पर बेहद चहल पहल रहती है, उसके बावजूद अपराधी वारदात को बखूबी अंजाम देकर आराम से चले जाते हैं। जिससे यह लगता है Lucknow Police अपराध को रोकने में नाकाम है।

हालाँकि पीड़ित द्वारा तहरीर में कुछ लोग नामज़द किये गए हैं, जिनमें सुहैल अहमद सिद्दीकी, फ़र्ज़न सिद्दीकी एवं अन्य अज्ञात लोगों के नाम दिए गए है। रात के 1:30 बजे तक मुक़दमा पंजीकृत नहीं हुआ था।

Abid Ali Khan
Abid Ali Khan(Editor)
G News Netwworks(GNN)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *