Bazm-e-Urdu Dubai(संस्था) ने लखनऊ में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।
शायर-ए-मशरिक़ जोश मलिहाबादी के जन्मदिन के मौक़े पर Bazm-e-Urdu Dubai संस्था के द्वारा 12 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें दुनिया भर के बच्चों ने पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चों ने श्रोताओं का दिल मोह लिया। विश्वस्तर की इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चों में लखनऊ से भी तीन बच्चों ने मुक़ाबला जीता। जिसके चलते प्रतियोगिता में जीतने वाले बच्चों के लिए Bazm-e-Urdu Dubai ने लखनऊ में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। लखनऊ से ऑनलाइन प्रतियोगिता को जीतने वाले बच्चों में :
१. फौज़िया अब्दुल्लाह (Judges Choice winner)
२-ताहिरा आमिर (Judges Choice winner)
3-आयशा इरफान (Popular Choice Award Winner)
बच्चों की हौसला अफ़ज़ाई के लिए 30 जनवरी 2021 को लखनऊ के गोमती नगर में वेव मॉल के Centurian Restaurent में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौक़े पर Bazm-e-Urdu Dubai को पसंद करने वालों में La Martiniere College की उर्दू शिक्षिका श्रीमती तसनीम महमूद एवं Hoerner College की उर्दू शिक्षिका श्रीमती राणा तय्यब भी मौजूद रहीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मशहूर दास्तानगो हिमांशु बाजपेयी मौजूद रहे।
जिन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया और अपनी बात साझा की। इसके साथ साथ Hoerner College की प्रधानाध्यापिका श्रीमती Dr. माला सिंह मेहरा भी मौजूद रहीं, जिनको उर्दू भाषा के महत्वपूर्ण योगदान के लिए Bazm-e-Urdu Dubai की तरफ से पासबान-ए-उर्दू का अवार्ड 2019 में दिया गया था।
वहीँ कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य श्री असद मारूफ़ “मोनी” भी मौजूद रहे। जिन्होंने बच्चों की हौंसला अफ़ज़ाई करते हुए इनाम भी दिया। उन्होंने अपने संवाद में कहा कि उर्दू भाषा एक अदब और तहज़ीब की भाषा है। जिसमें धर्म और जाति से कोई मतलब नहीं है। सदियों से उर्दू भाषा का महत्व रहा है। उन्होंने Bazm-e-Urdu Dubai के संस्थापक और सचिव श्री रेहान ख़ान व लखनऊ विंग की श्रीमती अर्शी अल्वी और फैसल ख़ान को भी शुभकामनाएं दीं एवं सराहना करते हुए कहा कि, उर्दू भाषा के महत्व को बनाये रखने में इस तरह की प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन जोकि Bazm-e-Urdu Dubai के द्वारा किया जाता है वह बहुत ही सराहनीय है। इससे बच्चों का मनोबल तो बढ़ता ही है साथ ही उर्दू भाषा के क्षेत्र में बहुत ही उत्कृष्ट कार्य है। साथ ही यह भी कहा कि जिस तरह समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार के समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे श्री अखिलेश यादव जी के द्वारा छात्र एवं छात्राओं के लिए लैपटॉप के वितरण का आयोजन किया गया था। जो शिक्षा के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी उपलब्धि रहा। उसी क्रम में 2022 में दुबारा चुनाव जीतकर सरकार बनने पर उसी तरह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के द्वारा बेहतर शिक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य किये जाएंगे।
Bazm-e-Urdu Dubai संस्था के संस्थापक एवं सचिव श्री रेहान खान ने जोकि दुबई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये यहाँ मौजूदा बच्चों को बधाई देते हुए अपना सन्देश सुनाया। जिसे सभी ने बहुत दिलचस्पी के साथ सुना।
संस्था से जुड़े लखनऊ विंग से श्रीमती अर्शी अल्वी, श्रीमती शज़िला ख़ान एवं फ़ैसल ख़ान भी मौजूद रहे। जिनके महत्वपूर्ण प्रयासों से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बज़्म-ए-उर्दू की लखनऊ विंग से जुड़ीं श्रीमती अर्शी अल्वी ने भी कार्यक्रम में बोलते हुए मुख़्य अतिथि रहे श्री हिमांशु बाजपेयी जी के बारे में बताया कि उन्होंने लखनऊ पर एक किताब भी लिखी है। जिसका नाम क़िस्सा क़िस्सा लखनऊ है, जिसमें उन्होंने अपनी रचना में लिखा है कि लखनऊ की पहचान सिर्फ़ और सिर्फ़ नवाब और कवाब से ही नहीं है, बल्कि लखनऊ की पहचान लखनऊ की संस्कृति एवं यहाँ बोली जाने वाली उर्दू भाषा भी है। जिसको सारे विश्व में अदब और तहज़ीब की मिसाल माना और जाना जाता है।
उन्होंने GNN चैनल से बातचीत में बताया कि आगे भी बज़्म-ए-उर्दू दुबई की तरफ से बहुत जल्द इंटरस्कूल बैतबाज़ी प्रतियोगिता के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह दुबई के स्कूलों में बहुत प्रसिद्ध और पसंद किया जाने वाला कार्यक्रम है।