A National Seminar was organized in Lucknow
A National Seminar was organized on the eve of the birth anniversary of Pandit Deendayal Upadhyay
Lucknow: A National Seminar was organized on the eve of the birth anniversary of Pandit Deendayal Upadhyay, the father of Antyodaya Siddhanta. Former Minority Welfare Minister, Government of India, Mukhtar Abbas Naqvi was the chief guest in this program and former caretaker Chief Minister, Government of Uttar Pradesh, Dr. Ammar Rizvi attended the program as special guest.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया
Lucknow: अंत्योदय सिद्धांत के जनक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री मुख़्तार अब्बास नक़वी (पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, भारत सरकार), विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अम्मार रिज़वी, सम्मिलित हुए।
The National Seminar was organized in collaboration with Pandit Deendayal Upadhyay Seva Pratishthan and Fakhruddin Ali Ahmed Memorial Committee.
This National Seminar was organized in collaboration with Pandit Deendayal Upadhyay Seva Pratishthan and Fakhruddin Ali Ahmed Memorial Committee. Dr. Ammar Rizvi said that, "Antyodaya philosophy of Pandit Deendayal Upadhyay accelerated the development of the last line person of the economically backward society. Shri Praveen Mishra, President, Pandit Deendayal Upadhyay Seva Pratishthan, Shri Gopal Ji Shukla, General Secretary and I congratulate and thank Mr. Tooraj Zaidi, Chairman, Fakhruddin Committee for this wonderful program.
राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान व फ़खरुददीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के सहयोग से हुआ
इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान व फ़खरुददीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के सहयोग से हुआ। डॉक्टर अम्मार रिज़वी ने कि, "पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन ने आर्थिक रुप से पिछड़े समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के विकास को गतिमान किया। श्री प्रवीण मिश्र, अध्यक्ष, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान, श्री गोपाल जी शुक्ल, महामंत्री व श्री तूरज ज़ैदी, चैयरमैन, फ़खरुददीन कमेटी को इस शानदार प्रोग्राम के लिए बधाई व धन्यवाद देता हूॅ।"
People doing excellent work in various fields were also honored in the program
Mukhtar Abbas Naqvi (Former Minority Welfare Minister, Government of India) as the Chief Guest and Dr. Ammar Rizvi, Former Acting Chief Minister, Government of Uttar Pradesh as a special guest. Along with this, Prof. Sharib Rudaulvi, Mr. Sanjay Chaudhary, Spokesperson, BJP, Mr. Athar Nabi, Prof. Asharfi, Prof. Fakhar Alam, Prof. Neeraj Shukla, Prof. Abbas Raza "Nair" etc. important people were present. People doing excellent work in various fields were also honored in the program.
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगो को सम्मानित भी किया गया
राष्ट्रीय गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख़्तार अब्बास नक़वी (पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, भारत सरकार), एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, डॉ. अम्मार रिज़वी शामिल हुए। इसी के साथ प्रो0 शारिब रुदौलवी, श्री संजय चौधरी, प्रवक्ता, भा0ज0पा0, श्री अतहर नबी, प्रो0 अशर्फी, प्रो फ़ख़र आलम, प्रो नीरज शुक्ला, प्रो अब्बास रज़ा "नैयर" इत्यादि महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगो को सम्मानित भी किया गया।