DelhiLatestNewsPoliticsTOP STORIESराजनीति

Voting begins for the post of Congress President

Voting begins in AICC for the post of President

New Delhi: Voting has started in AICC for the next Congress President. In the voting, the first vote has been cast by P Chidambaram and the second vote has been cast by Jairam Ramesh. Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot has also cast his vote. Congress veteran Mallikarjun Kharge is in the fray for the post of Congress President and challenging him is Shashi Tharoor.

Also Read

अध्यक्ष पद के लिए AICC में वोटिंग शुरू

नयी दिल्ली: कांग्रेस के अगले ध्यक्ष पद के लिए AIICC में वोटिंग शुरूअ हो चुकी है। मतदान में पहला वोट पी चिदंबरम ने डाला है और दूसरा वोट जयराम रमेश ने डाला है। वहीँ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी वोट डाला है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे हैं और उन्हें चुनौती दे रहे हैं शशि थरूर जोकि कांग्रेस का जाना माना चेहरा हैं।



Rahul Gandhi will cast his invaluable vote in container number 17 in Ballari

Let us tell you that after 1998, this is such an occasion when the president of the non-Gandhi family is to be elected. Voting has started in AICC New Delhi. Regarding the election, Shashi Tharoor said that the Congress party is the only party that conducts elections for the post of president. This is the sixth time in the history of 137 years that this election is being held. The party has its own electoral system. TN Seshan and Madhusudan Mistry are conducting elections with fair and complete transparency.

There is no such party in our country which has written in its constitution to adopt such an election system. Today is a historic moment for Indian politics when today is the day of rest during Bharat Jodo Yatra and Rahul Gandhi will cast his invaluable vote in container number 17 in Ballari.

Also Read

राहुल गांधी अपना अमूल्य वोट बल्लारी में कंटेनर नंबर 17 में डालेंगे

बता दें कि, 1998 के बाद यह ऐसा मौक़ा है जब ग़ैर गांधी परिवार का अध्यक्ष चुना जाना है। जिसके लिए AIICC नई दिल्ली में वोटिंग शुरू होचुकी है। चुनाव को लेकर शशि थरूर ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जोकि, अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराती है। 137 वर्ष के इतिहास में यह छठी बार है जहां यह चुनाव हो रहा है। पार्टी का अपना चुनाव तंत्र है। जिसमे टी एन शेशन और मधुसूदन मिस्त्री निष्पक्ष एवं पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव करा रहे हैं। कोई भी ऐसी पार्टी हमारे देश में नहीं है जिसने अपने संविधान में इस तरह की चुनाव प्रणाली अपनाने के लिए लिखा हो। आज यह एक ऐतिहासिक क्षण है भारतीय राजनीति के लिए, जब भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आज विश्राम का दिन है और राहुल गांधी अपना अमूल्य वोट बल्लारी में कंटेनर नंबर 17 में डालेंगे।



Voting underway at 68 booths across the country

Let us tell you that the process of voting started at 10 am. The first vote has been cast by former Union Finance Minister P Chidambaram and the second vote has been cast by Jairam Ramesh. Sonia Gandhi and Manmohan Singh will also cast their vote today. More than 9000 people will vote across the country. Congress will get a non-Gandhi president after 24 years in the elections being held after 22 years for the sixth time in the history of 137 years. Voting is going on in 68 booths across the country.

Also Read

देश भर में 68 बूथों पर वोटिंग जारी है

बताते चलें जैसा कि, वोटिंग की प्रक्रिया 10 बजे से शुरू हो चुकी है। पहला वोट पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने डाला है और दूसरा वोट जयराम रमेश ने डाला है। सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह भी आज डालेंगे वोट। देश भर में लगभग 9000 से ज़्यादा लोग करेंगे मतदान। 137 वर्ष के इतिहास में आज छटवीं बार 22 वर्ष के बाद हो रहे चुनाव में 24 वर्ष के बाद कांग्रेस को ग़ैर गाँधी अध्यक्ष मिलेगा। देश भर में 68 बूथों पर वोटिंग जारी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *