यू0पी0 मंत्री नन्दी ने केंद्रीय Finance Minister निर्मला सीतारमन से की मुलाक़ात
New Delhi: Nand Gopal Gupta Nandi, Minister of Industrial Development, Export Promotion, NRI and Investment Promotion, Government of Uttar Pradesh met Finance Minister Nirmala Sitharaman at the Union Finance Ministry, North Block, New Delhi on Wednesday. Minister Nandi, taking the guidance of Union Finance Minister Nirmala Sitharaman, discussed the industrial development of Uttar Pradesh as well as the all-round development under the leadership of Chief Minister Yogi Adityanath.
New Delhi: उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बुधवार को नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित केंद्रीय वित्त मंत्रालय में भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से भेंट की। मंत्री नन्दी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए, उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हो रहे चौमुखी विकास पर चर्चा की।
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman appreciated the work of Uttar Pradesh government
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman lauded the work of the Uttar Pradesh government regarding the growing industrial prospects in Uttar Pradesh, expressway being built rapidly, construction of airports and development projects. Minister Nandi apprised the Union Finance Minister Nirmala Sitharaman that, under the guidance of the Prime Minister and under the leadership of Chief Minister Yogi Adityanath, Uttar Pradesh is fast moving towards becoming a one trillion dollar economy. Also discussed about the organization of Global Investors Summit to be held in Uttar Pradesh in January 2023. In which a target of investment of about ten lakh crore rupees has been set.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यों की सराहना की
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने उत्तर प्रदेश में बढ़ रही औद्योगिक सम्भावनाओं, तेज़ी से बन रहे एक्सप्रेस वे (Express Way), एयरपोर्टों (Airports) के निर्माण व विकास परियोजनाओं (Development Projects) को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यों की सराहना की। मंत्री नन्दी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को अवगत कराया कि, प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन डालर (One Trillion Dollars) की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनने की ओर तेज़ी से अग्रसर है। साथ ही जनवरी 2023 में उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले ग्लोबल इनवेस्टर्स सम्मिट (Global Investors Summit) के आयोजन को लेकर चर्चा की। जिसमें करीब दस लाख करोड़ रूपए के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
There should also be massive investment in the Global Investor Summit
Let us tell you that, while congratulating the Finance Minister for the successful organization of the Global Investor Summit, he said that the way Uttar Pradesh has earned investment through Ground Breaking Ceremony-3. In the same way, there should be a large scale investment in the Global Investor Summit, this is the wish. Finance Minister Nirmala Sitharaman appreciated the rapid development of expressways and airports in Uttar Pradesh and said that they have become the hallmark of industrial progress of Uttar Pradesh.
ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट में भी बड़े पैमाने पर निवेश हो
बता दें कि, वित्त मंत्री ने ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, जिस तरह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 के ज़रिए उत्तर प्रदेश ने निवेश अर्जित किया है। उसी तरह ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट में भी बड़े पैमाने पर निवेश हो, यही कामना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे एवं एयरपोर्ट के तीव्र विकास की सराहना कार्तव हुए कहा कि, यह उत्तर प्रदेश की औद्योगिक प्रगति की पहचान बन गये हैं।