LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

8 अगस्त को पेश होगी टेस्ला रोबोटैक्सी, एलन मस्क ने किया ऐलान, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान – News18 हिंदी


नई दिल्ली. चीन के दौरे पर गए एलन मस्क (Elon Musk) ने मंगलवार (30 अप्रैल) को कहा कि उन्होंने रोबोटैक्सी (Tesla Robotaxi) लॉन्च करने के लिए 8 अगस्त की तारीख इसलिए चुनी क्योंकि उस देश में 8/8 एक लकी नंबर है. टेस्ला के शेयरों में उन रिपोर्ट्स के बाद उछाल आया कि मस्क को कंपनी के फुल सेल्फ-ड्राइविंग (FSD) ऑटोनॉमस सॉफ्टवेयर को चीन में तैनात करने की मंजूरी मिल गई है. ईवी कंपनी का शेयर 15 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया.

जब एक एक्स फॉलोअर ने पोस्ट किया कि टेस्ला 8 अगस्त को एक रोबोटैक्सी इवेंट आयोजित करेगा, जो चीन में एक लकी नंबर है. एक्स के मालिक ने अपने बयान में कहा, ”मैंने इसे आंशिक रूप से इसलिए चुना क्योंकि चीन में 8/8 एक लकी नंबर है! साथ ही, मेरे 3 बच्चों का जन्मदिन भी है, जो अब 17 साल के हो गए हैं.”

.

FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 16:47 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *