LatestLucknowMeerutNewsTOP STORIESUttar Pradeshप्रदेश

STF UP द्वारा मीडिया चैनल LiveToday मालिक B.N.Tiwari गिरफ्तार।

दिनांक 25-02-2021 को STF UP ने बाईक बोट के नाम पर सैकड़ों करोड़ों का घोटाला करने वाली गर्वित इन्नोवेटिव प्रोमोटर्स प्रा0 लि0 के विरूद्ध थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 385/2019 धारा 109, 420, 467, 468, 471, 120बी व 201 भादवि व 58बी(ए) आरबीआई एक्ट व 58बी कम्पनी एक्ट में वांछित काफी दिनों से फरार मीडिया चैनल Live Today के मालिक बी0एन0 तिवारी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

गिरफ्तारी का दिनांक एवं स्थान/समयः-

मनोज पांडेय चौराहे गोमतीनगर लखनऊ दिनांक 25.02.2021 समय 11.50 बजे बाईक बोट के नाम पर सैकड़ों करोड़ों का घोटाला करने वाली गर्वित इनोवेटिव प्रोमोटर्स प्रा0लि0 के विरूद्ध थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 385/2019 धारा 109, 420, 467, 468, 471, 120बी व 201 भादवि व 58बी (ए) आरबीआई एक्ट व 58बी कम्पनी एक्ट की विवेचना ई0ओ0डब्लू0 मेरठ इकाई द्वारा की जा रही थी। उक्त विवेचना के क्रम में पुलिस महानिदेशक Economic Offences Wing (EOW)  द्वारा दिनांक 03.09.2020 को पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ से वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ उत्तर प्रदेश से सहयोग हेतु अनुरोध किया गया था। STF UP की विभिन्न टीमों/इकाइयों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।

जिसके बाद से श्री अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक, STF लखनऊ के पर्यवेक्षण में एक टीम को गठित कर कार्यवाही के लिए लगा दिया गया था। इसी दौरान विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि बाईक बोट के नाम पर ठगी करने वाला एवं एक मीडिया चैनल का मालिक जो दादरी गौतमबुद्धनगर के किसी मुकदमें में वांछित है, आज मनोज पाण्डेय चौराहे गोमतीनगर लखनऊ के पास खड़ा है, तथा कही जाने की फिराक में है। इस सूचना पर तत्काल उ0नि0 श्री पवन सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सूत्र द्वारा बताये गये स्थान पर पहुॅचकर वांछित अभियुक्त बी0एन0 तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Also Read

Illegal Weapons की तस्करी करने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार

दोगुने लाभ का लालच देकर लोगों को फसाया जाता था।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि यह लाइव TODAY मीडिया न्यूज चैनल का मालिक है। इसकी मुलाकाल विजेन्द्र सिंह हुड्डा गर्वित इनोवेटिड प्रा0लि0 (जी0आई0पी0एल) कम्पनी नोएडा के मालिक से हुई थी। इसके (बीएन तिवारी) कम्पनी द्वारा बैटरी से चलने वाली बाईक
बनायी जाती थी। जिसे गर्वित इनोवेटिव प्रा0लि0 को सप्लाई की जाती थी। जी0आई0पी0एल0 द्वारा लोगों को जोड़कर बाईक के नाम पर इन्वेस्टमेंट कराया जाता था। कम्पनी द्वारा 62,100/-रुपये प्रति बाईक इन्वेस्ट करवाया जाता था और इसके एवज में इन्वेस्टर को एक वर्ष तक 9,800/-रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया जाता था।

इस प्रकार एक वर्ष में लगभग दोगुने लाभ का लालच देकर लोगों को फसाया जाता था। यदि एक व्यक्ति द्वारा तीन बाईक लगाये जाने पर एक्स्ट्रा बोनस देने का भी लालच दिया जाता था। इस प्रकार हम लोगों ने कई सौ लोगों को इस कम्पनी के साथ जोड़कर उनके साथ धोखा कर लगभग 4200 करोड रूपये का घोटाला किया। इस काम में हमारे साथ और भी बहुत से लोग जुडे हुए थे। वर्ष 2019 में जब बहुत पैसा इकठ्ठा हो गया तो हम लोग कम्पनी बन्द कर फरार हो गये और मैं भी छिपता छुपाता ठिकाने बदलता घूम रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर के मु0अ0सं० 385/2019 धारा 109, 420, 467, 468, 471, 120बी व 201 भादवि व 58बी (ए) आरबीआई एक्ट व 58बी कम्पनी एक्ट में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना दादरी व EOW मेरठ द्वारा की जा रही है।

 

Report

Abid Ali Khan (Editor)

G News Networks(GNN)



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *