Embarrassing Incident:लखनऊ में शर्मसार कर देने वाली घटना।
Embarrassing Incident in lucknow
उत्तरप्रदेश/लखनऊ दिनांक 26-02-2021 को लखनऊ में 11 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास की बहुत ही (embarrassing incident) घिनौने कृत्य को करने की घटना सामने आयी। लेकिन लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के थाना हुसैन गंज प्रभारी दिनेश बिष्ट द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्परता के साथ त्वरित जांच करके मुक़दमा पंजीकृत करते हुए अपराधी को २ घंटे के भीतर सलाखों के पीछे भेज दिया गया।
केक खिलाने के बहाने से सूनसान जगह पर ले जाकर घिनौना कृत्य करते हुए उसके गुप्तांगो को छूने लगा।
मामला लखनऊ के छितवापुर का है, जब एक ११ साल की नाबालिग अपने घर से दिन के 12:30 बजे खेलने के लिए अपनी साइकिल से घर से निकली। तभी घिनौनी मानसिकता रखने वाले उसके पडोसी सत्यम श्रीवास्तव द्वारा नाबालिग को बहला फुसला कर केक खिलाने के बहाने से सूनसान जगह पर ले जाकर घिनौना कृत्य करते हुए उसके गुप्तांगो को छूने लगा। जिससे नाबालिग काफी भयभीत हो गयी और वहां से किसी तरह भाग कर अपने माता पिता को सूचित किया। जब यह मामला आस पास के लोगों को पता चला तो उन्होंने थाने पहुँच कर घिनौनी हरकत करने वाले अपराधी को गिरफ्तार करने की गुहार लगायी।
मामले की जानकारी मिलते ही लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के कमिशनर डी0 के0 ठाकुर के निर्देशानुसार थाना हुसैनगंज प्रभारी दिनेश बिष्ट द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्परता के साथ त्वरित जांच करके मुक़दमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्त सत्यम श्रीवास्तव को २ घंटे के भीतर सलाखों के पीछे भेज दिया।
थाना प्रभारी हुसैन गंज दिनेश बिष्ट द्वारा अभियुक्त सत्यम श्रीवास्तव पर मु0अ0सं0 0036/2021 में भा0द0सं0 1860 के अंतर्गत धारा 376, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 5 व 6 में कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया।
Also Read
STF UP द्वारा मीडिया चैनल LiveToday मालिक B.N.Tiwari गिरफ्तार।