LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

Hero की मोटरसाइकिल खरीदने का है प्लान? तो सोचें नहीं खरीद डालें, 1 जुलाई से लगने वाला है ग्राहकों को झटका


नई दिल्ली. अगर आप हीरो की मोटरसाइकिल या स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह सप्ताह ऐसा करने का सबसे अच्छा समय हो सकता है. कंपनी ने चुनिंदा मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो 1 जुलाई, 2024 से लागू होगी.

कंपनी के अनुसार, कीमत में 1,500 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है, जिसमें मॉडल और वैरिएंट के हिसाब से बढ़ोतरी अलग-अलग हो सकती है. हीरो मोटोकॉर्प ने स्टॉक एक्सचेंज लिस्टिंग में जारी एक बयान में कहा कि अधिक इनपुट लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से संतुलित करने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है.

इस साल इन बाइक्स का दिखा जलवा
कम्यूटर मोटरसाइकिलों में अपने प्रभुत्व के लिए जानी जाने वाली निर्माता ने हाल ही में अपनी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल, मावरिक 440 (Mavrick 440) और स्पोर्टी कम्यूटर Xtreme 125R को लॉन्च किया है. इसके अलावा, कंपनी आने वाले महीनों में अपने लोकप्रिय स्कूटर, डेस्टिनी 125 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

कंपनी ने मई 2024 के लिए कुल बिक्री में 4.11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, मई 2023 में 5,19,474 यूनिट्स की तुलना में कंपनी ने मई 2024 में 4,98,123 यूनिट्स की बिक्री की है. वहीं, घरेलू बिक्री पिछले वर्ष के 5,08,309 से 7 प्रतिशत घटकर 4,79,450 यूनिट्स रह गई.

हालांकि, निर्यात में 67.25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो मई 2023 में 11,165 की तुलना में पिछले महीने 18,673 यूनिट तक पहुंच गई. इनमें से स्प्लेंडर रेंज कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला उत्पाद रहा, जिसकी पिछले महीने 3,04,663 यूनिट्स बिकीं.

Tags: Auto Information, Hero motocorp

FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 14:54 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *