LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

Bajaj Pulsar N160 Vs Hero Xtreme 160R- किसे खरीदें? जानिए फीचर्स, पॉवर और माइलेज में कौन है बेस्ट


नई दिल्ली. 160cc बाइक की बात हो और बजाज या हीरो की बाइक्स का नाम न आए ऐसा नहीं हो सकता। इस सेगमेंट में Bajaj Pulsar N160 और Hero Xtreme 160R का एक अलग ही क्रेज है. दोनों ही बाइक 160cc सेगमेंट में बेहतरीन फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और परफॉरमेंस के साथ आती हैं. अगर आप भी एक 160cc बाइक खरीदना चाहते हैं, लेकिन तय नहीं कर पा रहे हैं कि दोनों में से किसे खरीदें तो ये खबर आपके लिए है.

यहां हम Bajaj Pulsar N160 और Hero Xtreme 160R का डिटेल कम्पेरिजन करने वाले हैं जिससे आपको पता चल सकेगा कि आपके लिए कौन सी बाइक बेस्ट होगी. चलिए जानते हैं.

डिज़ाइन और स्टाइलिंग
डिज़ाइन और स्टाइलिंग से शुरुआत करें तो Pulsar N160 का डिजाइन और ग्राफिक्स काफी अग्रेसिव हैं. इसमें शार्प लाइन्स, मस्कुलर टैंक, डुअल-टोन कलर और स्पोर्टी स्टांस का उपयोग किया गया है. इसमें फुल एलईडी लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्प्लिट सीट और क्लिप-ऑन हैंडलबार इसके स्पोर्टी अपील हैं. दूसरी तरफ, Hero Xtreme 160R का डिज़ाइन भी आकर्षक है, फ्रंट से एकर एन्ड तक यह बाइक काफी शार्प डिजाइन की गई है. एक्सट्रीम 160R ज़्यादा आधुनिक और मिनिमलिस्ट डिज़ाइन पर केंद्रित है. इसमें एक शानदार और शार्प फ्यूल टैंक मिलता है, वहीं इसमें फुल LED लाइटिंग और एक स्लीक टेल सेक्शन दिया गया है.

इंजन और परफॉर्मेंस
बाजाज पल्सर N160 में 160.3 सीसी, सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 17.2 बीएचपी की पॉवर और 14.6 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करता है. बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. वहीं, हीरो एक्सट्रीम 160R की बात करें तो इसमें 163 सीसी का एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 15.3 बीएचपी का पॉवर और 14 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में भी 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इंजन को देखा जाए तो यहां Pulsar N160 अधिक पॉवर और टॉर्क जनरेट करती है.

टेक्नोलॉजी और सुविधाएं
Pulsar N160 डुअल चैनल एबीएस के साथ आती है. इसके अलावा इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, साइड स्टैंड कटऑफ सेंसर, एलईडी टेल लाइट, यूएसबी चार्जर और LED डेटाइम रनिंग लाइट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. फीचर के लिहाज से Hero Xtreme 160R भी पीछे नहीं है. इसमें कंपनी सिंगल चैनल एबीएस के साथ, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक्सटर्नल यूएसबी चार्जर, एलईडी डीआरएल और हैजर्ड लाइट जैसे फीचर्स मिलते हैं. Xtreme 160R में लाइटिंग पूरी तरह एलईडी में दी गई है जो कि Pulsar N160 में उपलब्ध नहीं है.

माइलेज
Bajaj Pulsar N160 की क्लेम्ड माइलेज 51 किलोमीटर प्रति लीटर है. वहीं Hero Xtreme 160R की माइलेज 49 किलोमीटर प्रति लीटर है.

कीमत
Bajaj Pulsar N160 की कीमत 1,22,854 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है. वहीं दूसरी ओर, Hero Xtreme 160R की एक्स-शोरूम कीमत 1,22,010 रुपये से शुरू होती है.

Tags: Auto Information, Automotive Bike Information

FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 12:18 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *