LatestLucknowTOP STORIES

34 Police And Ssb Personnel Grew to become Nice Donors – Lucknow Information


एसएसबी मुख्यालय में रक्तदान करते जवान। संवाद

विश्व रक्तदाता दिवस पर अमर उजाला फाउंडेशन ने पुलिस लाइन व एसएसबी मुख्यालय में किया आयोजन

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

पुलिस लाइन में सीओ जमुनहा व एसएसबी में हवा सिंह ने सबसे पहले किया रक्तदान

संवाद न्यूज एजेंसी

श्रवस्ती। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन भिनगा व एसएसबी 62वीं वाहिनी मुख्यालय पटना खरगौरा में विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत एसएसबी मुख्यालय में डीएम कृतिका शर्मा, उप कमांडेंट निरुपेश कुमार व रेडक्रास सोसाइटी की चेयरमैन श्रुति बरार ने फीता काट कर किया। वहीं पुलिस लाइन में एएसपी, सीओ व आरआई ने इसका उद्घाटन किया। इस दौरान सीओ जमुनहा सहित 34 पुलिसकर्मी व एसएसबी के जवानों ने रक्तदान किया।

एसएसबी मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में डीएम कृतिका शर्मा ने कहा कि रक्तदान को लेकर भ्रम की स्थिति नहीं होनी चाहिए। रक्तदान एक महादान है। रक्तदान से दूसरे व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। वहीं इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की चेयरमैन श्रुति बरार ने लोगों से रक्तदान कर महादानी बनने की अपील की। उप कमांडेंट निरुपेश कुमार ने कहा कि हमारे जवान समय-समय पर रक्तदान करते रहते हैं। अमर उजाला फाउंडेशन सरोकार में सदैव अग्रणी रहता है। यही एक ऐसा समाचार पत्र है जो नियमित ताजी खबरों के साथ ही समाज सेवा के लिए भी तत्पर रहता है।

उधर, पुलिस लाइन में एएसपी प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि रक्तदान जैसे महादान का मौका मिलने पर कभी पीछे नहीं रहना चाहिए। इस मौके पर सीओ जमुनहा सतीश कुमार शर्मा, भिनगा अतल कुमार चौबे, आरआई अखिलेश कुमार, अरुण कुमार मिश्रा, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. विनय कुमार वर्मा, जितेंद्र मिश्रा, डॉ. अनिल सिंह, सीमा गिरी, सौरभ श्रीवास्तव, ओमप्रकाश मौर्य व मोहित अस्थाना सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी व एसएसबी जवान मौजूद रहे।

ये बने महादानी

एसएसबी के प्रदीप कुमार, ठाकराराम, अंकित एनटी, सुजीत सिंह, एमएस धानी, के आदिल, राउत मनोज शिवाजी, हवा सिंह, एल राबर्टसन सिंह, समूह कुमार, महेंद्र सिंह तोमर, संजय कुमार, राकेश कुमार गुप्ता, मनोहर बी खिल्लर, गुर्जंत सिंह, अनिल कुमार, कमलेश डोभाल, नरेश कुमार, रवि कुमार बाजपेई, देवेश, मनोज कुमार, विकास कुमार व पुलिस के सीओ जमुनहा सतीश कुमार शर्मा, आरआई अखिलेश कुमार, प्रांशु पाल, अंजली शुक्ला, संध्या रावत, शिव पूजन सिंह, मुकेश गुप्ता, अनुराग राना, जितेंद्र पाल, दिनेश चंद्र सिंह, मोहम्मद मोबीन व रवींद्र कुमार यादव आदि ने रक्तदान किया।

डीएम ने किया पौधरोपण

विश्व रक्तदान दिवस पर डीएम कृतिका शर्मा व रेडक्रास सोसाइटी की चेयरमैन श्रुति बरार ने उप कमांडेंट निरुपेश कुमार के साथ एसएसबी परिसर में पौधरोपण किया। डीएम ने कहा कि वृक्ष हमें प्राणवायु देने के साथ ही स्वच्छ वातावरण व शीतलता भी प्रदान करते हैं। ऐसे में हर किसी को चाहिए कि वह अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करें। इस दौरान एसएसबी के उपनिरीक्षक हीरे भाग्यश्री सुभाष, सहायक उप निरीक्षक सोहन सिंह सहित एसएसबी जवान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *