AligarhHapurLatestLucknowMeerutTOP STORIESUttar Pradeshप्रदेश

(Shine City case) शाइन सिटी इंफ़्रा प्रोजेक्ट लि. कम्पनी के मालिक की सम्पत्ति होगी कुर्क

Shine City Infra Project Ltd. The property of the owner of the company will be attached

लखनऊ : Shine City Case ज़मीन देने के नाम पर लुभावने सपने दिखाकर निवेशकों का करोड़ों रुपये हड़प कर फ़रार हुए शाइन सिटी इंफ़्रा प्रोजेक्ट लि. कम्पनी और उसकी सहयोगी 36 कम्पनियों के सीएमडी राशिद नसीम की सम्पत्ति कुर्क की जायेगी। राशिद नसीम लम्बे समय से फ़रार चल रहा है। उसके ख़िलाफ़ विभिन्न ज़िलों में 400 से अधिक मुक़दमे दर्ज हैं। इस प्रकरण में 58 आरोपी जेल जा चुके हैं। इस मामले की विवेचना इस समय ईओडब्ल्यू (EOW) कर रही है। राशिद के अभी तक समर्पण करने के कारण ईओडब्ल्यू अब उसकी सम्पत्ति कुर्क करेगी। इसके लिये क़ानूनी प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है।

Also Read 

10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षा UP Board Result 2022 की तारीख़ की जल्द होगी घोषणा



जल्द ही अब उसकी सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जायेगी

शाइन सिटी इंफ़्रा प्रोजेक्ट लि. कम्पनी के मालिक मूल रूप से प्रयागराज के करैली कालोनी, जीटीबी नगर के रहने वाले राशिद नसीम और निदेशक आसिफ़ नसीम व मो. इज़हार अंसारी ने अपना मुख्य कार्यालय गोमतीनगर में खोला था। फिर इसकी शाख़ायें प्रयागराज, वाराणसी समेत कई ज़िलों और प्रदेशों में खोली। इसके बाद लोगों से कई लुभावनी योजनाओं का झांसा देकर अरबों रुपये जमा करा लिये। पर, जब देनदारी का समय आया तो ये लोग कम्पनी बंद करके फ़रार हो गये।



शासन के आदेश पर Shine City Case के मामले की विवेचना EOW कर रही है। EOW ने राशिद नसीम के अभी तक समर्पण न करने पर ग़ैर ज़मानती वारंट कोर्ट से लिया था। जिसके बाद भी उसने समर्पण नहीं किया। लिहाज़ा जल्द ही अब उसकी सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जायेगी।

Also Read 

सपा के विरोध का तरीका अशोभनीय और निंदनीय-Keshav Prasad Mourya



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *