Kanpur DehatKanpur NagarLatestLucknowNewsTOP STORIES

Important meeting held with a view to smooth and strengthen the traffic system on the under construction routes of Lucknow Kanpur Expressway

लखनऊ कानपुर-एक्सप्रेसवे (Lucknow Kanpur Expressway) के निर्माणाधीन मार्गो पर यातायात व्यवस्था सुगम व सुदृढ़ बनाने के दृष्टिगत महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

Lucknow: लखनऊ कानपुर-एक्सप्रेसवे (Lucknow Kanpur Expressway) के निर्माणधीन मार्गो पर यातायात व्यवस्था सुगम व सुदृढ़ बनाने के दृष्टिगत मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा श्री बीo डीo पाल्शन, जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार, जिलाधिकारी उन्नाव श्री गौरांग राठी, नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने एनoएचoएoआई (NHAI) के पी0डी0 को निर्देश देते हुए कहा कि इन मार्गों पर जो गड्ढे हैं उनकी मरम्मत तत्काल करा लिया जाए। ट्रैफिक व्यवस्था के दृष्टिगत मार्गो के लेनो में स्पेस की बढ़ोत्तरी किया जाए। जो नालियां डेड हो गई हैं उनको कबर करके मार्गो के चौड़ीकरण का कार्य कर लिया जाए बाद में आवश्यकता के अनुसार डेड नालियों को सही कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मार्गों में बाधित अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण कराते हुए मलबों को तत्काल हटा दिया जाए जिससे आवागमन बाधित न होने पाए।

उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रोड साइड पार्किंग न होने दें, बाजार साइड पार्किंग एरिया वाले स्थान को चिन्हित करते हुए पार्किंग कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। स्कूटर इंडिया, बंथरा, गौरीगंज बाजार के पास यातायात/आवागमन प्रभावित होता है, इन स्थानों पर सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य करा लिया जाए।

उन्होंने कहा कि रोड कटिंग से पहले संबंधित संस्था से अनुमति लिया जाए। बिना अनुमति के रोड कटिंग पर संबंधित को नोटिस जारी करते हुए संबंधित ठेकेदार पर भी कार्यवाही की जाए। जिन स्थानों पर रोड कटिंग करके कार्य किए जाएं, उन स्थानों पर बोर्ड लगाकर संस्था द्वारा संपूर्ण विवरण मेंशन किया जाए।

Also Read: Controversy in Lucknow: Business of Selling Serious Patients Raises Concerns

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *