LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

Consumers can get As much as Rs 79000 off on Maruti Grand Vitara hybrid – News18 हिंदी


नई दिल्ली. Maruti Suzuki पिछले कुछ महीनों से ग्राहकों को आकर्षक बेनिफिट्स दिए जा रहा है. अच्छी बात ये है कि Fronx, Grand Vitara और Jimny जैसे पॉपुलर मॉडल्स पर अभी भी छूट दी जा रही है. ये कंपनी की प्रीमियम Nexa रेंज की एग्रेसिव सेल स्ट्रेटजी का हिस्सा है. हालांकि, आगे बढ़ने से पहले ये बता दें कि डिस्काउंट्स की रेंज अलग-अलग शहर में अलग-अलग हो सकती है. साथ ही ये स्टॉक भी निर्भर करता है.

मारुति सुजुकी अपनी प्रतिस्पर्धी कीमत के लिए जाना जाता है और उसने अपने कुछ मॉडल्स पर 4,000 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक की छूट की घोषणा की है. Ignis नेक्सा रेंज की एक पॉपुलर गाड़ी है. मार्च के महीने में इसके मैनुअल और AMT वेरिएंट पर 79,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: Tata मोटर्स बढ़ाने जा रही है इन वाहनों की कीमत, 1 अप्रैल 2024 से लागू होंगे नए दाम

कितनी है Baleno पर छूट
Baleno की बात करें तो ऑटोकार इंडिया के एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके पेट्रोल वेरिएंट्स पर 48,000 रुपये तक औऱ CNG ट्रिम्स पर 33,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. Baleno Ignis की तरह सेम 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है. जो 90hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Ciaz और XL6 की बात करें तो इन पर क्रमश: 53,000 रुपये और 20,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. Grand Vitara CNG पर टोटल 4,000 रुपये तक की वैल्यू के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. वहीं, दूसरे वेरिएंट्स पर 59,000 रुपये तक की छूट का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं. Grand Vitara hybrid की बात करें तो इस पर 79,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.

1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाले Fronx मॉडल्स पर 20,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. वहीं, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स पर 55,000 रुपये तक के बेनिफिट्स का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं. मार्च के महीने में Jimny पर सबसे बड़ी छूट दी जा रही है. ग्राहक इस पर 1.5 लाख रुपये तक टोटल बेनिफिट्स का फायदा उठा सकते हैं. हालांकि, इस अमाउंट का फायदा मुंबई और रत्नागिरी पर मौजूद डीलरशिप के जरिए उठाया जा सकता है. वहीं, गोवा में डिस्काउंट 50,000 रुपये तक दी जा रही है.

Tags: Auto Information, Automobile, Maruti Suzuki

FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 06:35 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *