LatestLucknowNewsTOP STORIES

Lucknow Information:11 घंटे ठप रही 50 हजार आबादी की बिजली आपूर्ति – Energy Provide


ऊंचाहार (रायबरेली)। क्षेत्र के जमुनापुर उपकेंद्र की 33 केवी लाइन में खराब आने से शुक्रवार रात आपूर्ति बाधित हो गई। इस फॉल्ट को दुरुस्त कर आपूर्ति शुरू किए जाते ही उपकेंद्र का करंट ट्रांसफार्मर (सीटी) जल गया। इसे शनिवार दोपहर ठीक किया जा सका। इसके चलते करीब 50 हजार आबादी की बिजली लगभग 11 घंटे गुल रही।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

उपकेंद्र के जमुनापुर, भीलमपुर, किरवाहार व अंबारा फीडर से क्षेत्र के जमुनापुर चौराहा, किसुनदासपुर, कमोली, मखदूमपुर, कल्यानपुर, सनबिरवन, गंधपी, रामसांडा, दौलतपुर, बाहरपुर, कजियाना, हरदो सरांय, मनिहर शर्की, मतीनगंज सहित लगभग 50 गांवों को बिजली की आपूर्ति होती है। इन गांवों की बिजली शुक्रवार रात तीन बजे गुल हो गई।

शिकायत पर उपकेंद्र की टीम ने छानबीन की तो पता चला कि गदागंज के पास 33 केवी क्षमता की लाइन के ब्रेकर खराब हो गए हैं। लाइनमैनों ने उसकी मरम्मत कर शनिवार सुबह आपूर्ति शुरू कराई। इसी बीच उपकेंद्र में लगी सीटी जल गई। सीटी की मरम्मत करने में कई घंटे लग गए। इसके चलते 11 घंटे गांवों की आपूर्ति ठप रही।

इससे लगभग 50 हजार आबादी को परेशान होना पड़ा। दोपहर बाद ढाई बजे आपूर्ति शुरू होने पर लोगों को राहत मिल सकी। उपकेंद्र के अवर अभियंता ओमकार सिंह ने बताया कि लाइन के उपकरण व सीटी खराब होने से आपूर्ति बाधित हुई थी। मरम्मत के बाद आपूर्ति शुरू करा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *