LatestLucknowNewsTOP STORIES

The Reason for Action Against Officials Turned Engineers at Lucknow Development Authority

लाविप्रा (Lucknow Development Authority) के जोनल अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि का कारण बनी इंजीनियरों की कार्यशैली

नक्खास कपड़ा मार्केट में मात्र 4 फीट रोड पर विशाल मार्केट का अवैध निर्माण

लखनऊ: संवाददाता सैफ साबरी, उत्तर प्रदेश की राजधानी का लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) आए दिन विवादों में बना रहता है। ज़ाहिर सी बात है कि जहां चपरासी से लेकर सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता तक अखंड भ्रष्टाचार में लिप्त हों तो चर्चा में रहेगा ही। प्रवर्तन ज़ोन-7 में वीसी के आदेश प्रभावी ना होकर अब तक सफ़ेद हाथी साबित हुए हैं। शहर के बीच चौक स्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) द्वारा बनाई गई नक्खास कपड़ा मार्केट रास्ते की मात्र 4 फीट रोड पर खुलेआम बेसमेंट खोदकर विशाल मार्केट बनाया जा रहा है।

प्रवर्तन ज़ोन-7 के चौक क्षेत्र में एलडीए द्वारा बनाई गई नक्खास कपड़ा मार्केट का स्वरूप बदला जा रहा है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के नियमों के विपरित बेसमेंट खोदकर विशाल मार्केट का अवैध निर्माण हो रहा है, डंके की चोट पर सहायक अभियंता उदयवीर और अवर अभियंता शशि भूषण खुला संरक्षण दे रहें हैं।

ज़ोनल आधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि

उक्त अभियंताओ की अनिमित्ताओं के दृष्टिगत ज़ोनल आधिकारी ज़ोन-7 को विगत माह प्राधिकरण अध्यक्ष/मंडल आयुक्त लखनऊ द्वारा सील बिल्डिंग में काम होने पर प्रभावी कार्यवाही ना करने पर ज़ोनल आधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने की संस्तुति की थी। लेकिन सहायक अभियंता उदयवीर सिंह और अवर अभियंता विपिन राय और शशि भूषण मिश्रा बच निकले, दंडात्मक कार्रवाई केवल ज़ोनल आधिकारी तक सीमित रह गई। अभियंता गण बिना किसी हिचक के अनाधिकृत निर्माणों को अपना सरंक्षण जारी रखें हैं। बिना प्राधिकरण उपाध्यक्ष के भय के जो अपनी सक्रियता और व्यापक पर्यवेक्षण करने के लिए विख्यात हैं, और अपने अधीनस्थों से भी यह अपेक्षा रखते हैं, कि वह भी उनकी तरह कर्मठता से काम करेंगे। किंतु ज़ोन-7 के जोनल अधिकारी और उनके अधीन सहायक अभियंता और अवर अभियंता ऐसी कोई मंशा नहीं रखते हैं।

Also Read

Lucknow reviews 36 recent dengue instances

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *