FashionLatestTOP STORIES

‘भारत को उकसाना नहीं चाहते थे…’, मोदी सरकार के कड़े संदेश से नरम पड़े ट्रूडो के तेवर



नई दिल्‍ली. भारत सरकार पर खालिस्‍तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्‍जर की कनाडा में हत्‍या कराने का आरोप लगाने के एक दिन बाद पीएम जस्टिन ट्रूडो के सुर अब कुछ नरम पढ़ते नजर आ रहे हैं. मामले को तूल पकड़ता देख ट्रूडो की तरफ से अपने बयान पर आज सफाई दी गई. उन्‍होंने मीडियो से बातचीत के दौरान कहा कि वो भारत को उकसाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं लेकिन कनाडा चाहता है कि नई दिल्ली इस मुद्दे को ठीक से संबोधित करे. उन्‍होंने कहा, ‘भारत सरकार को इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेने की जरूरत है…हम ऐसा कर रहे हैं, हम उकसाने या इसे आगे बढ़ाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं.’

कनाडा की संसद में बोलते हुए जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को भारत की खुफिया एजेंसी रॉ पर निज्‍जर की हत्‍या कराने का आरोप लगाया था. 18 जून को कनाडा स्थित सर्रे में एक ग्रुरुद्वारे के बाहर निज्‍जर की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी. उसपर खालिस्‍तानी आतंकी होने के चलते भारत सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था.

FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 20:38 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *