LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

बस अभी लॉन्च हुई थी ये बाइक कि दे दी बड़ी खुशखबरी, रॉयल एनफील्ड के पैरों तले हिल गई जमीन


हाइलाइट्स

ट्रायम्फ स्पीड 400 5 जुलाई को लाॅन्च हुई थी.
कंपनी को अबतक मिली 10,000 यूनिट्स की बुकिंग.
इंडस्ट्री में हुई अच्छी शुरूआत.

नई दिल्ली. ट्रायम्फ मोटरसाइकिल को अपनी नई बाइक स्पीड 400 (Triumph Velocity 400) के लिए ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. यह बाइक लोगों को इतनी पसंद आ रही है कि मात्र 10 दिनों में कंपनी को स्पीड 400 की 10,000 यूनिट्स की बुकिंग मिल गई है. बता दें कि इस बाइक को इंडियन मार्केट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और हार्ले-डेविडसन एक्स440 के मुकाबले में उतारा गया है.

बता दें कि ट्रायम्फ स्पीड 400 पूरी तरह से मेड-इन-इंडिया बाइक है और इसका प्रोडक्शन बजाज ऑटो अपने बाइक प्लांट में कर रही है. आमतौर पर ट्रायम्फ की बाइक्स महंगी होती हैं, लेकिन स्पीड 400 के भारत में बनने के वजह से इसे कम कीमत में उतारा गया है. यह भारत में कंपनी की सबसे किफायती और छोटे इंजन वाली बाइक है. इसे 2.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. हालांकि, कंपनी ने पहली 10,000 बाइक्स के लिए कीमत को 2.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखा है, जिसके बाद बाइक की कीमत 10,000 रुपये बढ़ जाएगी.

ट्रायम्फ स्पीड 400 के फीचर्स
इस बाइक में सामने अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है. यह बाइक नए डिजाइन की पेरिमीटर फ्रेम पर आधारित है. बाइक के अलॉय व्हील्स और इंजन में मैट ब्लैक पेंट मिलता है. वहीं फ्यूल टैंक पर अलग-अलग रंग के साथ ट्राइंफ का बड़ा लोगो दिया गया है. राइडर इनफार्मेशन के लिए कंपनी ने डिजिटल डिस्प्ले के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया है.

सुरक्षा के लिहाज से बाइक के स्टैंडर्ड फीचर्स में डुअल डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस और इंजन इमोबलाइजर शामिल हैं. बाइक में सभी लाइटिंग एलईडी में दी गई हैं. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 17-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ डुअल पर्पस रेडियल टायर लगाए गए हैं.

ट्रायम्फ स्पीड 400: इंजन और स्पेसिफिकेशंस
ट्रायम्फ स्पीड 400 में कंपनी ने 398cc सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 8,000rpm पर 40 बीएचपी की पॉवर और 6,500rpm पर 37.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स

Tags: Auto Information, Bikes, Royal Enfield

FIRST PUBLISHED : July 12, 2023, 07:30 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *