GeneralLatestLucknowNewsTOP STORIESप्रदेश

Campaign against gender discrimination launched

लैंगिक भेदभाव के विरुद्ध उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत समुदाय आधारित सघन अभियान का आगाज

लखनऊ: (Campaign Against Gender Discrimination) नयी चेतना पहल बदलाव की प्रेरणान्तर्गत महिला सम्मान, सुरक्षा एवं स्वाभिमान को प्रोत्साहित करने की दिशा में उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से समुदाय आधारित योजना दीनदयाल अन्त्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (National Rural Livelihood Mission) का क्रियान्वयन प्रदेश के समस्त 75 जनपदों के 826 विकास खंडो में इंटेंसिव रूप से किया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations Organisation) द्वारा पुरे विश्व में लैंगिक भेदभाव को समाप्त करने की दिशा में 25 नवम्बर को International Day for the elimination of violence against women के रूप में मनाया जाता है।

ख़बरें और भी ...... 

अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर मनाये जाने का संकल्प

ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारतसरकार द्वारा सम्पूर्ण राष्ट्र में सभी विभागो के सहयोग से लैंगिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान (Campaign against gender discrimination) समुदाय आधारित कार्यक्रम, दिनांक 25 नवम्बर से 23 दिसम्बर 2022 तक जनपद, ब्लाक, ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर पर बिभिन्न कार्यक्रमों के माध्यमो से स्वयं मनाये जाने का संकल्प लिया गया है। राष्ट्रीय स्तर के इस लैंगिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान को दिनांक 25 नवम्बर, 2022 को माननीय केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री, भारत सरकार श्री गिरिराज सिंह जी के कर कमलों के द्वारा किया गया।

खबरें और भी ....



उत्तर प्रदेश राज्य ग्राम्य आजीविका मिशन अंतर्गत क्रियान्वन का आग़ाज़

उत्तर प्रदेश राज्य ग्राम्य आजीविका मिशन अंतर्गत बृहद रूप से लैंगिक भेदभाव,असमानता, स्टिग्मा, भ्रान्तिया, अधिकार एवं लैंगिक असमानता से समबन्धित परम्परागत भावनाएं एवं मुद्दों को 70 लाख से अधिक समूहों से जुड़े परिवार के सदस्यों के माध्यम से, स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन, एवं संकुल स्तरीय संघ की दीदियो को सक्रिय रूप से इस अभियान से जोड़कर जन जन तक महिलाओं के विरुद्ध हिंसा पर जागरूकता में वृद्धि करना एवं उनके लैंगिक हिंसा के विरुद्ध आवाज़ उठाने के लिए मिशन निदेशक के नेतृत्व में आजीविका मिशन ने वृहद् कार्यक्रम तैयार करते हुए उसके क्रियान्वन का आगाज़ किया है।

ना केवल महिलाओ बल्कि पुरुषों सहित समाज के हर वर्ग को जोड़ने का लक्ष्य

आग़ामी 23 दिसम्बर 2022 तक (एक माह) ग्राम पंचायत स्तर, समूह की बैठकों, ग्राम संगठनो एवं संकुल स्तरीय संघ की बैठकों में अन्य कार्यदायी बिभागों के सहयोग एवं अभिसरण के माध्यम से इस महिला सशक्तिकरण अभियान को प्रदेश में समाज में महिलाओं के विरुद्ध हिंसा पर ना केवल महिलाओ बल्कि पुरुषों सहित समाज के हर बर्ग को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।



प्रेरणादायी अनुभव साझा किया गया

सहेंगे नहीं कहेंगे की भावना को प्रोत्साहित करने से लैंगिक भेदभाव के विरुद्ध उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत समुदाय आधारित अभियान को व्यापक गति प्रदान करने की दिशा में सी0 इंदुमती (IAS), मिशन निदेशक, उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा आज मिशन मुख्यालय में सभी कर्मचारी,अधिकारी विशेषकर मातृशक्ति को समाज में लैंगिक भेदभाव कम करने, हिंसा के विरुद्ध आवाज़ उठाने एवं परिवार, समाज स्तर पर लैंगिक असमानता से जुड़े मुद्दों पर महिला सहकर्मियों से आगे बढकर अपनी समस्या के विरुद्ध आवाज़ बुलंद करने, लक्ष्यों को निर्दाह्रित कर आगे बढ़ने का प्रेरणादायी अनुभव साझा किया गया।

राष्ट्रीय एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महिला केंद्रित कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार परिवार एवं ग्राम स्तर तक पहुचाने का सन्देश

मिशन निदेशिका द्वारा मिशन अंतर्गत संचालित सभी थीम, जनपद, ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर कार्यरत अधिकारी, स्टाफ़ एवं कैडर के मध्य लैंगिक भेदभाव, हिंसा के विरुद्ध महिला-1090, पुलिस-112, साइबर सेल-1930 हेल्पलाइन नंबर के साथ साथ राष्ट्रीय एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महिला केंद्रित कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार परिवार एवं ग्राम स्तर तक पहुचाने के सन्देश दिए गए।

ख़बरें और भी ....



ग्रामीण परिवारों को जागरूक किया जाएगा

लैंगिक भेदभाव को कम करने हेतु जागरूकता, शिक्षा एवं क्षमता वर्धन के लिए प्रचार-प्रसार सामग्री-लैंगिक अभियान का लोगो नयी चेतना पहल बदलाव की, बैनर, पोस्टर, ब्रोशर इत्यादि का अनावरण मिशन निदेशक महोदया द्वारा किया गया। जिसका सघन रूप से प्रयोग बैठकों, रैली आदि के माध्यम से आग़ामी 23 दिसम्बर 2022 तक मिशन से जुड़े 70 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को जागरूक करने में किया जायेगा।

मिशन निदेशिका ने इस अभियान को सफ़ल बनाने की दिशा में सार्थक पहल सुनिश्चित करने का सन्देश दिया

अंत में मिशन निदेशिका ने इस अभियान के उदेश्य एवं महत्व के दृष्टिगत मुख्यलय के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को लिंग आधारित भेदभाव के विरुद्ध शपथ दिलाई। उक्त शपथ समबन्धित कार्य को आग़ामी दिवसों में स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन, संकुल स्तरीय संघ, ग्राम पंचायत की बैठक, आंगनवाड़ी एवं स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय एवं गाँव की धार्मिक एवं अन्य सामाजिक कार्यो के दौरान बैठको से जुड़े सभी जन जन तक प्रचार प्रसार एवं जानकारी के माध्यम से अभियान में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने एवं लैंगिक भेदभाव के विरुद्ध इस पुनीत अभियान (Campaign against gender discrimination) को सफ़ल बनाने की दिशा में सार्थक पहल सुनिश्चित करने का सन्देश दिया।

ख़बरें अभी और भी ......



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *