LatestLucknowNewsTOP STORIESUttar Pradesh

(Abandoned cows) छुट्टा गोवंश की देखभाल हेतुु 40 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत

An amount of Rs 40 crore has been approved for the care of the abandoned cows

Lucknow: (Abandoned cows) उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के छुट्टा गोवंश की देखभाल हेतुु 40 करोड़ रूपये की धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत की है। स्वीकृत धनराशि का व्यय अस्थाई गोवंश आश्रय की स्थापना, संचालन व संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण हेतु किया जायेगा। आवंटित धनराशि का उपयोग अधिकतम 30 रूपये प्रतिदिन की दर से प्रति गोवंश हेतु किया जाएगा।

Also Read 

Hotel Levana Fire लखनऊ में हुआ एक बड़ा हादसा



संचालन की पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित ज़िलाधिकारी की होगी

बता दें, कि इस संबंध में DEPARTMENT OF ANIMAL HUSBANDRY AND DAIRYING द्वारा शासनादेश जारी करते हुए निदेशक, प्रशासन विकास पशुपालन विभाग को अस्थाई गोवंश आश्रय के सुचारू संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। शासनादेश में कहा गया है, कि स्वीकृत धनराशि से अस्थाई गोवंश आश्रय की स्थापना, संचालन व संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण का कार्य कराए जाने एवं उसके अग्रतेर संचालन की पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित ज़िलाधिकारी की होगी।

Also Read 

UP के Urban Development मंत्री ए0के0 शर्मा ने लाभार्थियों से की वर्चुअल बात



संरक्षित छुट्टा गोवंश की देखभाल का निरन्तर कार्य किया जा रहा है

उल्लेखनीय है, कि राज्य सरकार द्वारा निराश्रित/बेसहारा गोवंश की समस्या के निराकरण के लिये उत्तर प्रदेश के समस्त ग्रामीण व शहरी स्थानीय निकायों यथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निकायों में अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल की स्थापना व संचालन नीति प्रख्यापित की गयी है। जिसके तहत संरक्षित छुट्टा गोवंश की देखभाल का निरन्तर कार्य किया जा रहा है। News of India (Agency)



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *