AgraBalliaBarabankiBareillyBijnorBudaunBulandshahrGautam Buddha NagarGhaziabadLatestLucknowNewsPilibhitPoliticsTOP STORIESप्रदेशराजनीति

12 अप्रैल UP Legislative Council Election 2022 के नतीजे

UP Legislative Council Election 2022 results will be out on April 12

लखनऊ: UP Legislative Council Election 2022 Result उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 27 सीटों के लिए मंगलवार को 27 ज़िलों के मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में मतगणना की जायेगी। मतगणना को लेकर चुनाव आयोग और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 36 में से 27 सीटों के लिए 9 अप्रैल को मतदान हुआ था। वहीं, मंगलवार (12 अप्रैल) को नतीजे आएंगे।

Also Read 

पत्रकारिता की आड़ में Fraudster गिरफ़्तार



भाजपा 9 सीटों पर निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी है।

विधान परिषद चुनाव के नतीजों (UP Legislative Council Election Result) पर सबकी नज़र बनी हुई है। बता दें कि भाजपा 9 सीटों पर निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं, सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने सभी सीटों पर जीत का दावा किया है। इस बार यूपी विधान परिषद की 36 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन कुछ जगह प्रत्‍याशियों के पर्चा वापस लेने या फिर पर्चा निरस्‍त होने की वजह से भाजपा को 9 सीट पर निर्विरोध जीत मिली है।



सभी सीटों पर 96 प्रत्याशी मैदान में हैं।

वहीं, 9 अप्रैल को लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, आगरा-फिरोज़ाबाद, मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, गोरखपुर-महाराजगंज, पीलीभीत-शाहजहांपुर, सीतापुर, आज़मगढ़-मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी-जालौन-ललितपुर, इटावा-फर्रुख़ाबाद, गोंडा, फैज़ाबाद, कानपुर-फतेहपुर, मेरठ-गाज़ियाबाद, मुज़फ़्फ़रनगर-सहारनपुर, बलिया, बस्ती-सिद्धार्थनगर और देवरिया में वोटिंग हुई थी। इन सीटों पर 96 प्रत्याशी मैदान में हैं।



कहाँ कितने फ़ीसदी हुई वोटिंग

UP Legislative Council Election 2022 में रायबरेली सबसे ज़्यादा 99.35% मतदान हुआ था। इसके अलावा सहारनपुर में 96.87%, संभल में 96.67%,बरेली में 98.39%,अमरोहा में 99.26%, बाराबंकी में 99.16%, झांसी-ललितपुर-जालौन में 98.94%, कुशीनगर में 98.31%, आज़मगढ़-मऊ में 99.2%, गोंडा में 98.28%, उन्नाव में 99.16%, गाज़ीपुर में 98.88%, कन्नौज में 96.81%, सुल्तानपुर-अमेठी में 98.77%, गोरखपुर-महाराजगंज में 96.50%, सहारनपुर में 96.69%, जौनपुर में 98.28%, वाराणसी में 98.52%, आगरा-फिरोज़ाबाद में 98.06%, शाहजहांपुर में 97.38%, बिजनौर में 96,14%, रामपुर में 95.59%, देवरिया में 98.11%, उन्नाव में 99.16% और सिद्धार्थनगर सीट पर 96.71 फीसदी वोट डाले गए थे।

Also Read 

KMCL University ने International Women’s Day 2022 के मौके पर एक वेबिनार आयोजित किया….



विधान परिषद में सत्ता पक्ष की ही जीत होती है।

विधान सभा UP Election 2022 में प्रचंड जीत के बाद विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। वहीं, सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा था कि सभी 36 सीटें भाजपा के लिए ज़रूरी हैं, ताकि हमारा आंकड़ा 70 से 80 तक पहुंच जाए। वैसे आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि विधान परिषद में सत्ता पक्ष की ही जीत होती है।



100 सदस्यीय विधान परिषद में इस समय भाजपा के 35, सपा के 17 और बसपा के चार सदस्‍य हैं।

उत्तरप्रदेश की 100 सदस्यीय विधान परिषद में इस समय भाजपा के 35, सपा के 17 और बसपा के चार सदस्‍य हैं। इसके अलावा कांग्रेस, अपना दल निषाद पार्टी और निर्दल समूह का एक-एक सदस्य है। वहीं, शिक्षक दल के दो सदस्य हैं, तो एक निर्दलीय सदस्य है। राज्य विधान परिषद की 36 सीट पिछली 7 मार्च को संबंधित सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने के कारण रिक्त हो चुकी हैं।



2004 से लेकर अब तक सीटों की स्तिथि

हम बात करे 2004 में मुलायम सिंह यादव जब मुख्यमंत्री थे तब सपा 36 में से 24 सीटों पर जीती थी। वहीं, 2010 में मायावती के शासनकाल में बसपा ने 36 में से 34 सीटों पर क़ब्ज़ा किया था। इसके बाद 2016 में अखिलेश यादव की सरकार में सपा को 36 में से 31 सीटों पर जीत मिली थी।

Report 

Abid Ali Khan (Editor) GNN

Abid Ali (Editor)

GNN 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *