Akhilesh & Azam में ईद की मिठास के मौक़े पर बढ़ी कड़वाहट
Bitterness increased between Akhilesh and Azam on the occasion of sweetness of Eid
लखनऊ: UP Assembly Elections 2022 में समाजवादी पार्टी को शिकस्त का सामना करना पड़ा। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव का साथ तो ले लिया पर चाचा को नाराज़ भी कर दिया। जिसके बाद से अखिलेश और चाचा के बीच तनाव की ख़बरें काफी चर्चा में हैं। वहीँ दूसरी ओर Akhilesh and Azam के रिश्ते भी ख़राब होने की चर्चा काफ़ी ज़ोरों पर है।
अखिलेश यादव इफ़्तार पार्टियों में मीडिया के माध्यम से लगातार सूबे की मौजूदा सरकार पर भी निशाना साधते नज़र आये
चुनाव के बाद से ही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को महसूस होने लगा कि पार्टी का एक मज़बूत धड़ा पार्टी से छूट न जाए, तो वह बीते रमज़ान के महीने में कई इफ़्तार पार्टियों में देखे गए और इफ़्तार पार्टियों में मीडिया के माध्यम से लगातार सूबे की मौजूदा सरकार पर भी निशाना साधते नज़र आये।
आज़म खान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ईद की मिठास में कड़वाहट पैदा कर दी
इसी के साथ हम बात करें पार्टी के क़द्दावर नेता आज़म ख़ान की (Akhilesh & Azam), जोकि लगभग ढाई साल से जेल मे बंद हैं। सीतापुर जेल में बंद आज़म ख़ान पार्टी द्वारा अपनी उपेक्षा से काफी नाराज़ चल रहे हैं वहीँ उनके समर्थक खुल कर नाराज़गी भी ज़ाहिर कर रहे हैं। लेकिन आज़म खान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ईद की मिठास में कड़वाहट पैदा कर दी।
आज़म ख़ान ने बेटे अब्दुल्लाह आज़म ख़ान के Tweet के माध्यम से ईद की मुबारकबाद देते हुए एक शेर पोस्ट किया
समाजवादी पार्टी से नाराज़ चल रहे इशारे में आज़म ख़ान ने बेटे अब्दुल्लाह आज़म ख़ान के Tweet के माध्यम से ईद की मुबारकबाद देते हुए एक शेर पोस्ट किया है, शेर कुछ इस तरह है -
"तू छोड़ रहा है, तो ख़ता इसमें तेरी क्या,
हर शख़्स मेरा साथ, निभा भी नहीं सकता,
वैसे तो एक आंसू ही बहा के मुझे ले जाए,
ऐसे कोई तूफ़ान हिला भी नहीं सकता", "ईद मुबारक।"
अखिलेश यादव को आज़म ख़ान के जेल में होने का कोई भी मलाल नहीं
इस पोस्ट को माना यह जा रहा है, कि आज़म ख़ान का इशारा अखिलेश यादव की ओर है। हालांकि आज़म खान के क़रीबी लगातार इस बात को कह भी रहे हैं कि अखिलेश यादव को आज़म ख़ान के जेल में होने का कोई भी मलाल नहीं है। उनकी रिहाई के लिए आज तक कुछ भी नहीं किया गया।
एक अन्य tweet में अब्दुल्ला आज़म ने एक तस्वीर पोस्ट की
आपको बताते चले कि इस ईद के त्यौहार के मौके पर एक अन्य tweet में अब्दुल्ला आज़म ने एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमे वह अपने पिता आज़म ख़ान के साथ हैं, लिखा है-
"वो जो ख़्वाब था मेरे ज़हन में,
न मैं कह सका न मैं लिख सका,
कि ज़बान मिली तो कटी हुई,
कि क़लम मिला तो बिका हुआ।"
साथ में यह भी लिखते हैं कि,"आपके बिना पहली ईद है, अल्लाह पाक कभी दुबारा ऐसा मौक़ा न लाये।"