LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

आमिर खान की ‘धूम 3’ वाली बाइक की इंडिया में होने वाली है एंट्री ! जानें कितनी है कीमत


Last Updated:April 12, 2025, 13:26 IST

BMW R 1300 R Debut: BMW ने अपनी नई बाइक BMW R 1300 R पेश की है, जो पावरफुल बॉक्सर इंजन और एडवांस फीचर्स से लैस है. यह बाइक जल्द ही भारत में लॉन्च होगी. कीमत 21.20 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.

अभी इस बाइक को विदेश में पेश किया गया है.

हाइलाइट्स

  • BMW ने अपनी R 1300 R बाइक से पर्दा उठा दिया है.
  • BMW R 1300 R की कीमत 21.20 लाख रुपये से शुरू.
  • BMW R 1300 R में पावरफुल बॉक्सर इंजन दिया गया है.

नई दिल्ली. आपने ‘धूम 3’ मूवी में आमिर खान को BMW की धांसू फीचर लोडेड बाइक चलाते देका होगा. तब अगर आपके मन में ये सवाल आया था कि काश ऐसी बाइक मैं भी ले पाता, तो अब आपकी ये इच्छा भी पूरी हो सकती है. क्योंकि BMW ने अपनी बहुप्रतीक्षित BMW R 1300 R बाइक से पर्दा उठा दिया है. BMW R 1300 R को विदेश में पेश किया गया है और जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. यह बवेरियन ब्रांड की लेटेस्ट रोडस्टर है, जो R 1300 GS में इस्तेमाल किए जाने वाले बॉक्सर इंजन से पावर्ड है.

पावरफुल इंजन
BMW R 1300 R, R 1250 R का उत्तराधिकारी है, और इसमें R 1300 GS का इंजन है. यहां भी, यह इंजन 7,750rpm पर 145hp और 6,500rpm पर 149Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिसमें बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर स्टैंडर्ड के रूप में शामिल है, जो पावर को शाफ्ट फाइनल ड्राइव तक पहुंचाता है. मुख्य फ्रेम भी R 1300 GS के साथ शेयर किया गया है, लेकिन R 1300 R को एक नया सबफ्रेम मिलता है. इस फ्रेम को सस्पेंड करने के लिए एक USD फोर्क और एक परालेवर EVO यूनिट है, जिसमें प्रीलोड और डैम्पिंग एडजस्टमेंट स्टैंडर्ड के रूप में शामिल हैं.

BMW R 1300 R revealed ahead of India launch | Autocar India

इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन
इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन वैकल्पिक एक्सेसरी कैटलॉग का हिस्सा है, लेकिन एक दिलचस्प बात यह है कि R 1300 R में USD फोर्क में एडजस्टेबल स्प्रिंग रेट स्टैंडर्ड के रूप में शामिल है. BMW का दावा है कि यह दुनिया की पहली सीरीज प्रोडक्शन बाइक है जिसमें यह फंक्शनलिटी है. ब्रेकिंग के लिए सामने की ओर ट्विन डिस्क और रैडियली माउंटेड 4-पिस्टन कैलिपर्स और पीछे की ओर एक सिंगल डिस्क है. सामान्य रोडस्टर फैशन में, R 1300 R दोनों सिरों पर 17-इंच के पहियों पर चलता है. राइडर की सीट की ऊंचाई 785mm (स्टैंडर्ड) है.

Eccola! BMW R 1300 R 2025, la naked tedesca è ancora più

कितनी होगी कीमत?
239 किलोग्राम वजन के साथ, R 1300 R का वजन अपने पूर्ववर्ती R 1250 R के समान है, लेकिन यह 1300 GS से 2 किलो भारी है. यह तब भी है जब नग्न बाइक में 17 लीटर ईंधन होता है, जबकि ADV में 19 लीटर होता है. BMW R 1300 R में इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स की लंबी सूची है, जिसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग के साथ एक्टिव क्रूज कंट्रोल और तीन राइडिंग मोड्स (इको, रेन और रोड) स्टैंडर्ड के रूप में शामिल हैं.

इसके अलावा, वैकल्पिक राइडिंग पैकेज प्रो डायनामिक और डायनामिक प्रो मोड्स को अनलॉक करता है. BMW R 1300 R चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें अलग-अलग रंग हैं. हमें उम्मीद है कि BMW आने वाले महीनों में भारत में R 1300 R लॉन्च करेगी, और यह R 1300 GS के नीचे स्लॉट करेगी, जिसकी कीमतें 21.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू होती हैं.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

April 12, 2025, 13:26 IST

homeauto

आमिर खान की ‘धूम 3’ वाली बाइक से उठा पर्दा, जानें कितनी है कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *