Hero Splendor: कम बजट में ज्यादा माइलेज और शानदार फीचर्स वाली बाइक.
Last Updated:April 12, 2025, 11:59 IST
Hero Splendor: हीरो की स्टीम 125 बाइक कम बजट में ज्यादा माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ आती है. डिजिटल मीटर, चौड़े टायर और बेहतर सस्पेंशन सिस्टम के साथ यह बाइक युवाओं में लोकप्रिय है. कीमत 1.12 लाख रुपये है.
X
Hero Splendor
Hero Splendor: लोग आजकल हर घर में बाइक रखते हैं. अगर आप भी बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो हीरो की बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है. यह कम बजट में ज्यादा माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ आती है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है. सिंह ऑटो सेल्स के प्रोपराइटर आनंद सिंह के अनुसार, हीरो की स्टीम 125 बाइक इस समय बाजार में काफी लोकप्रिय है.
बाइक में डिजिटल मीटर और चौड़े टायर जैसे फीचर्स
इस बाइक में कुछ खास फीचर्स हैं जो अन्य बाइकों में नहीं मिलते. इसकी लाइटिंग अलग और इंडिकेटर पतले हैं. इसका मीटर पूरी तरह से डिजिटल है, जिससे सभी फीचर्स डिस्प्ले पर ही दिख जाते हैं. बाइक के टायर चौड़े हैं और इसके सस्पेंशन सिस्टम भी खास हैं. इस बाइक की स्पीड 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच होती है और इसमें बेहतर माइलेज मिलता है. 125 सीसी होने के कारण यह युवाओं में भी काफी पसंद की जा रही है. इसकी कीमत 1 लाख 12 हजार रुपये है. अगर आप यह बाइक खरीदना चाहते हैं, तो 25 से 30 हजार रुपये का डाउन पेमेंट कर इसे आसान किस्तों में ले सकते हैं.
Location :
Mau,Uttar Pradesh
First Published :
April 12, 2025, 11:59 IST
homeauto
एक फिर हीरो की ये बाइक मार्केट में मचा रही धमाल, आपके अपने बजट में मिल रही