Annual examinations started in 269 council schools of BKT | बीकेटी के 269 परिषदीय स्कूलों में वार्षिक परीक्षा शुरू: 26 हजार विद्यार्थी शामिल हुए, अप्रैल के पहले सप्ताह में रिजल्ट आएगा – Lucknow News
लखनऊ2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लखनऊ के बख्शी का तालाब (बीकेटी) खंड विकास क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई हैं। इन परीक्षाओं में करीब 26 हजार छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं।
बीकेटी क्षेत्र में कुल 269 परिषदीय विद्यालय हैं। इनमें 220 प्राथमिक विद्यालय, 27 कम्पोजिट विद्यालय और 22 जूनियर स्कूल शामिल हैं। कम्पोजिट विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई होती है।
क्षेत्र के एआरपी अनुराग सिंह ने बताया कि परीक्षाएं 28 मार्च 2025 तक चलेंगी। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में परीक्षाफल अभिभावकों को सौंप दिया जाएगा।