सिर्फ 8 हजार रुपये की डाउनपेमेंट, रॉयल एनफील्ड हंटर खरीदने पर हर महीने कितनी देनी होगी EMI
Last Updated:March 13, 2025, 17:18 IST
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 युवाओं में लोकप्रिय हो रही है. 8 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर उपलब्ध है. 349 सीसी इंजन, 20.2 bhp पावर और 36.2 kmpl माइलेज देती है. 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकीं.
रॉयल एनफील्ड हंटर भारत में काफी लोकप्रिय बाइक है.
हाइलाइट्स
- रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की डाउन पेमेंट 8 हजार रुपये है.
- 350cc सेगमेंट में ये बाइक काफी लोकप्रिय हो चुकी है.
- हंटर की 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स अब तक बिक चुकी हैं.
नई दिल्ली. रॉयल एनफील्ड हंटर 350 युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है. इसका दमदार इंजन, पावर और फीचर्स लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं. हालांकि, इसकी कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये होने के कारण कई लोगों के लिए इसे खरीदना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. लेकिन अब आपके लिए खुशखबरी है! कंपनी इस स्टाइलिश बाइक को सिर्फ 8 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर उपलब्ध करा रही है. आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया क्या है.
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को खरीदने के लिए आपको बस 8 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी. बाकी रकम के लिए आप बैंक से लोन ले सकते हैं. दिल्ली में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के बेस मॉडल रेट्रो फैक्ट्री की ऑन रोड कीमत 1.73 लाख रुपये है. यानी 8 हजार रुपये की डाउन पेमेंट के बाद आपको 1.64 लाख रुपये का लोन लेना होगा. 9% ब्याज दर पर 2 साल के लिए लोन लेने पर आपको हर महीने 8,100 रुपये EMI देनी होगी. 3 साल के लिए लोन लेने पर यह EMI घटकर 5,800 रुपये और 4 साल के लिए लोन लेने पर यह 4,700 रुपये हो जाती है.
इंजन और पावर
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है. बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और इसका माइलेज 36.2 kmpl है.
5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकीं
हंटर बाइक ने लॉन्च के बाद से ही धूम मचा रखी है. 7 अगस्त 2022 को भारत में लॉन्च हुई इस बाइक ने अब तक 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. ढाई साल से भी कम समय में हासिल की गई यह सफलता अपने आप में एक रिकॉर्ड है. आइए नजर डालते हैं इस शानदार बाइक की कीमत और फीचर्स पर. हंटर की इस जबरदस्त कामयाबी के पीछे एक बड़ा कारण है इसका आकर्षक लुक. रेट्रो लुक वाली इस बाइक की डिज़ाइन युवाओं को खूब पसंद आ रही है. ड्यूल कलर टोन में उपलब्ध यह बाइक बाकी बाइक्स से हटकर और यूनिक दिखती है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 13, 2025, 17:18 IST
homeauto
सिर्फ 8 हजार की डाउनपेमेंट, रॉयल एनफील्ड हंटर खरीदने पर हर महीने कितनी EMI