गर्मियों में Bike बन सकती है Bomb! अभी जान लें ये 8 जरूरी टिप्स नहीं तो, बीच रास्ते हो सकता है बड़ा हादसा – News18 हिंदी
08
गर्मी के मौसम में बाइक को सही स्थिति में बनाए रखने के लिए नियमित सर्विसिंग करवाना बहुत जरूरी है. इंजन, ब्रेक, चेन, एयर फिल्टर और अन्य जरूरी हिस्सों की समय-समय पर सफाई और देखभाल करवाएं, ताकि बाइक की परफॉर्मेंस बनी रहे और सफर के दौरान कोई परेशानी न हो.