LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

खत्म नहीं हो रही Ola की मुसीबत, रिटेल स्टोर्स पर छापे, गाड़ियां हुईं सीज


Last Updated:March 10, 2025, 14:19 IST

ओला इलेक्ट्रिक की मुसीबत खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं . 3,400 स्टोर्स में से केवल 100 के पास ट्रेड सर्टिफिकेट है. छापेमारी के बाद CCPA की जांच जारी रहेगी.

इससे पहले कर्नाटक हाई कोर्ट भी कंपनी की प्ली रिजेक्ट कर चुका है.

हाइलाइट्स

  • ओला इलेक्ट्रिक के 3400 में से केवल 100 स्टोर्स के पास ट्रेड सर्टिफिकेट है.
  • कई राज्यों में ओला स्टोर्स पर छापेमारी की गई.
  • कर्नाटक उच्च न्यायालय ने CCPA नोटिस रद्द करने से इनकार किया.

नई दिल्ली. ओला इलेक्ट्रिक, भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में से एक है. कंपनी ने हाल ही में अपने रिटेल स्टोर्स का विस्तार करने का फैसला किया था. इसके बाद से ही कंपनी कानूनी पड़ताल के घेरे में आ गई है. ब्लूमबर्ग न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के 3,400 स्टोर्स में से केवल 100 से कुछ अधिक के पास ही मोटर व्हीकल्स एक्ट के तहत अनिवार्य ट्रेड सर्टिफिकेट है. यह खुलासा तब हुआ है जब कई राज्यों में ट्रांसपोर्ट अधिकारियों ने बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों की बिक्री और टेस्ट राइड की पेशकश करने वाले स्टोर्स पर छापेमारी की है.

ओला, जिसने शुरुआत में केवल ऑनलाइन बिक्री मॉडल अपनाया था, ने हाल के महीनों में अपने फिजिकल स्टोर नेटवर्क का बड़ी तेजी से विस्तार किया था. हालांकि, ब्लूमबर्ग की जांच से पता चलता है कि कंपनी के ज्यादातर स्टोर्स बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के काम कर रहे हैं. ये सर्टिफिकेट स्टोर्स खोलने के लिए ट्रेड सर्टिफिकेट एक अनिवार्य डॉक्युमेंट है और अन-रजिस्टर्ड टू-व्हीलर्स के डिस्प्ले, बिक्री या टेस्ट राइड इस सर्टिफिकेट के बिना नहीं कंडक्ट की जा सकती हैं.

Taking the Electric revolution to the next level this month.

Going from 800 stores right now to 4000 stores this month itself. Goal to be as close to our customers as possible.

All stores opening together on 20th Dec across India. Probably the biggest single day store opening…

— Bhavish Aggarwal (@bhash) December 2, 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *