LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

उत्तर प्रदेश में नई बैटरी बाइक, 120 किमी रेंज और 2 क्विंटल लोड क्षमता.


Last Updated:March 08, 2025, 19:02 IST

उत्तर प्रदेश के करनैलगंज में नई बैटरी बाइक आई है, जो 2-2.5 क्विंटल सामान ढो सकती है. यह बाइक बिजली से चलती है और 100-120 किमी चलती है. कीमत ₹95000 है, पर ₹5000 की छूट मिल रही है.

X

electric loader bike

हाइलाइट्स

  • गोंडा में नई बैटरी बाइक आई, 100-120 किमी चलती है.
  • बाइक में 6 शॉकर, रिमोट कंट्रोल और रिवर्स गियर है.
  • इलेक्ट्रिक लोडर बाइक की कीमत ₹95000, ₹5000 की छूट.

गोंडा: उत्तर प्रदेश में एक नई तरह की बैटरी बाइक आई है. करनैलगंज में मिलने वाली इस बाइक में पीछे सामान ढोने के लिए खास जगह बनी है. यह बाइक उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जो कपड़े, गहने वगैरह का बिजनेस करते हैं और अपना सामान इधर-उधर लेकर जाते हैं. इस बाइक पर आप 2 से ढाई क्विंटल तक सामान रख सकते हैं. शोरूम के मालिक कामरान खान ने बताया कि यह बाइक बिजली से चलती है और एक बार चार्ज करने पर 100 से 120 किलोमीटर तक जाती है.

क्या है इस बाइक की खासियत
इस बाइक में और भी कई खासियतें हैं. इसमें 6 शॉकर, रिमोट कंट्रोल और रिवर्स गियर भी है. रिमोट से आप बाइक को चालू और बंद कर सकते हैं. इसमें ट्यूबलेस टायर और मजबूत पहिये लगे हैं. कामरान खान ने बताया कि इस बाइक को चार्ज करने में सिर्फ 30 से ₹40 का खर्चा आता है. यह बाइक खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है जो फेरी लगाकर सामान बेचते हैं और जिनको रोजाना सामान ढोना पड़ता है.

इस बाइक की क्या है शोरूम प्राइस
इस इलेक्ट्रिक लोडर बाइक की कीमत ₹95000 है, लेकिन शोरूम पर इस समय ₹5000 तक की छूट मिल रही है. आप सिर्फ ₹30000 जमा करके यह बाइक घर ले जा सकते हैं.


Location :

Gonda,Uttar Pradesh

First Published :

March 08, 2025, 19:02 IST

homeauto

Electric Bike: गोंडा में इस बाइक की हो रही हर जगह चर्चा, जाने क्या है इस बाइक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *