LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

Electric Scooty Under 50000: 1 बार चार्ज करने पर 100 KM चलेगी ये इलेक्ट्रिक स्कूटी, कीमत 50 हजार से भी कम, फीचर्स बहुत शानदार


Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:February 15, 2025, 13:51 IST

Electric Scooty Under 50000: इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने के लिए लाखों रुपये नहीं चाहिए. 50 हजार से कम में भी आप धमाकेदार फीचर्स वाली स्कूटी खरीद सकते हैं.

X

इलेक्ट्रिक स्कूटी 

हाइलाइट्स

  • 100 किमी चलेगी एक बार चार्ज करने पर.
  • कीमत 50 हजार से भी कम, मात्र 48 हजार.
  • डिजिटल डिस्प्ले और एलईडी लाइट्स जैसे फीचर्स.

Electric Scooty Under 50000: पेट्रोल और डीजल के बाद पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए कंपनियां अब इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से बढ़ावा दे रही है. इसलिए वाहनों में कई तरह के आधुनिक फीचर्स भी दिए जा रहे हैं. आज हम बात करने वाले हैं एक इलेक्ट्रिक स्कूटी के बारे में जो की पार्टी डैम के साथ-साथ आधुनिक फीचर्स से लैस है. यह स्कूटी रोड पर चलने के लिए बेहतर है और इसका चार्जिंग पॉइंट बहुत ही सरलता से बनाया गया है, ताकि इसे कोई भी व्यक्ति आसानी से चार्ज कर सके.

कौन-सी इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदें?
सुल्तानपुर में इलेक्ट्रिक स्कूटी के एक निजी विक्रेता राघव ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि यह मंत्रा कि मार्वल मॉडल की स्कूटी है, जिसमें कई तरह के आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इसमें स्टाइलिश लोडर है जो की ब्लैक कलर में है और टायरों से होते हुए मेन बॉडी में मिट्टी न जाए इसके लिए नीचे ब्रेकर लगाए गए हैं.

देती है इतना माइलेज 
यह इलेक्ट्रिक स्कूटी नॉन स्पीड लेवल है अर्थात इसकी स्पीड कम है.इसके साथ ही इस स्कूटी को चार्ज होने में मात्र 6 से 7 घंटे लगेंगे और एक बार चार्ज करने के बाद लगभग 100 किलोमीटर तक चल सकेगी.वहीं, अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो यह मात्र 48 हजार रुपए की मिल जाएगी. इसमें 60 वोल्ट की बैटरी लगाई गई है जो लैडेसिक बैटरी है.

इसे भी पढ़ें – ये हैं सबसे दमदार स्कूटी और बाइक, माइलेज के मामले में सबसे आगे, धमाकेदार हैं सारे फीचर्स

खास फीचर्स के बारे में जानें
एजेंसी के मैनेजर रवि ने बताया कि इस स्कूटी में विशेष फीचर दिया गया है, जिसमें डिजिटल डिस्प्ले, दोनों तरफ पायदान तथा सामान रखने के लिए पीछे कैरियर लगाया गया है. ताकी लोग खरीदारी कर सामान भी रख सके. इसके साथ ही एलईडी लाइट इस स्कूटी की खूबसूरती बढ़ा देते है.


Location :

Sultanpur,Sultanpur,Uttar Pradesh

First Published :

February 15, 2025, 13:49 IST

homeauto

1 बार चार्ज करने पर 100 KM चलेगी ये इलेक्ट्रिक स्कूटी, कीमत 50 हजार से भी कम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *